पानागढ़.
आम चुनाव के चौथे दौर की 13 मई को वोटिंग शांतिपूर्वक हो जाने के बाद देर रात बर्दवान-दुर्गापुर संसदीय सीट के गलसी विधानसभा क्षेत्र के सोदपुर माना गांव में हिंसा भड़क उठी. आरोप है कि गलसी के तीन नंबर भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के चाचा पर तृणमूल कांग्रेस के दर्जनों बदमाशों ने हमला कर दिया. चाकू से किये गये वार में वह बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें बर्दवान के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. उस दौरान पांच बाइक में तोड़फोड़ की गयी. घटना से इलाके में उत्तेजना फैल गयी. गांव में सभी लोग बिहारी किसान हैं. कई ग्रामीणों ने शिकायत की कि मतदान देकर जब वे लोग अपने घर लौट रहे थे, तभी आरोप के अनुसार सोदपुर घाघरा के तृणमूल प्रधान मिराज मल्लिक की अगुवाई में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाठी, डंडे, तलवार व चाकू लेकर हमला कर दिया. हमले में भाजपा के मंडल युवा अध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के चाचा को गहरी चोट आयी है. उपद्रवियो ने पांच बाइक में तोड़फोड़ की. रात में जम कर तांडव किया गया. स्थानीय ग्रामीण प्रभुनाथ चौधरी ने बताया कि उनके भतीजे व भाई पर बदमाशों ने लाठी-डंडे व चालू के वार किया. एक शख्स को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भाजपा के मंडल युवा अध्यक्ष बिश्वनाथ चौधरी के चाचा पर चाकू से हाथ, पैर व सिर पर वार किया गया. इस बाबत ग्रामीणों ने थाने में जाकर पुलिस से शिकायत की है. घटना के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.बीरभूम में भी भाजपा के बूथ एजेंट पर हमला
लोकसभा चुनाव के चौथे दौर का मतदान हो जाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जाने लगा. आरोप है कि वोटिंग के बाद जिले के नलहाटी पाइकपाड़ा गांव के 61 नंबर बूथ के भाजपा एजेंट रतन माल पर तृणमूलकर्मियों ने जम कर पिटाई कर दी. घटना को लेकर मंगलवार को पीड़ित रतन माल की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया. एक बार फिर चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं शुरू हो गयी हैं. भाजपा नेताओं का इल्जाम है कि तृणमूलकर्मी अपने स्वभाव के अनुरूप विरोधियों पर हमले करने लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है