सारण जिले के बनियापुर में सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना सोमवार की संध्या की बतायी जाती है. मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के धनेश छपरा निवासी देवनाथ राय (67 वर्षीय) बताये जाते हैं. देवनाथ राय किसी काम से अपने घर से साइकिल से बनियापुर के सतुआं बाजार जा रहे थे. वे जैसे ही बनियापुर थाना क्षेत्र के चांदपुर पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक पर तीन युवक सवार थे. हादसे के बाद तीनों युवक घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ कर फरार हो गये. इधर मढ़ौरा नगर के तकीना में मारपीट में जख्मी युवक की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना में मृतक के भाई अनुज कुमार सिंह के फर्द बयान पर मढ़ौरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में सत्येंद्र नारायण सिंह, रत्नेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, संदीप कुमार सिंह, संजीव नारायण, संतोष नारायण, नीलम देवी, सरोज देवी, कुसुम देवी को आरोपित किया गया है. प्राथमिक में आवेदक अनुज कुमार सिंह ने कहा है कि पूर्व से ही उनका पट्टीदार लोगों से विवाद चल रहा था. पहले से जमीनी विवाद था, जिसको लेकर आरोपित पहले से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस घटना के कुछ दिन पहले आरोपियों ने उसकी मां हीरामती देवी के साथ बुरी तरह के से मारपीट करके जख्मी कर दिया था. इसको लेकर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर सात मई को ढ़ाई बजे के करीब वह अपने बड़े भाई सुरेश सिंह के साथ साइकिल से अपने घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान तकीना मध्य विद्यालय के पास पूर्व से सभी आरोपित हरवे हथियार के साथ जमा थे. जैसे ही वे दोनों करीब पहुंचे. सभी आरोपियों ने हमला कर दिया. वह मौके से भाग निकलने में सफल हो गया, जबकि उसके भाई सुरेश सिंह को उन लोगों ने पकड़ लिया. सभी ने लोहे के रॉड, लाठी-डंडे, ईंट से बुरी तरह से हमला कर उसके भाई को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर आसपास के लोगों के जमा होने पर उसके भाई को किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उसे छपरा रेफर कर दिया गया. बाद में पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसके भाई सुरेश सिंह की मौत हो गयी. प्राथमिक में आवेदक अनुज कुमार सिंह ने कहा है कि पूर्व से ही उनका पट्टीदार लोगों से विवाद चल रहा था. पहले से जमीनी विवाद था, जिसको लेकर आरोपित पहले से पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस घटना के कुछ दिन पहले आरोपितों ने उसकी मां हीरामती देवी के साथ बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसको लेकर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इधर सात मई को वह अपने बड़े भाई सुरेश सिंह के साथ साइकिल से अपने घर से बाजार जा रहे थे. इसी दौरान तकीना मध्य विद्यालय के पास पूर्व से सभी आरोपित हरवे हथियार के साथ जमा थे. जैसे ही वे दोनों करीब पहुंचे. सभी आरोपितों ने हमला कर दिया. वह मौके से भाग निकलने में सफल हो गया, जबकि उसके भाई सुरेश सिंह को उन लोगों ने पकड़ लिया. सभी ने लोहे के रॉड, लाठी-डंडे, ईंट से बुरी तरह से हमला कर उसके भाई को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. हल्ला होने पर आसपास के लोगों के जमा होने पर उसके भाई को किसी तरह से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां से उसे छपरा रेफर कर दिया गया. बाद में पीएमसीएच में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान ही उसके भाई सुरेश सिंह की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है