कोईलवर.
एक मई को कोईलवर थाना क्षेत्र के कमालूचक दियारे में बालू पर वर्चस्व को लेकर हुए दोहरे हत्याकांड के तीन और अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गये हैं. पुलिस ने उनके पास से कट्टा, रिवाल्वर, गोली और गांजा भी बरामद किया है. भोजपुर पुलिस को यह उपलब्धि सदर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में बड़हरा थाना और डीआइयू की टीम को मिली है. जानकारी के अनुसार एसपी को सूचना मिली कि कमालूचक दोहरे हत्याकांड के कुछ आरोपित बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनामटोला में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से जुटे हुए हैं. सूचना के सत्यापन के बाद सदर एसडीपीओ-2 के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी, जिसमें बड़हरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, डीआइयू टीम, प्रशिक्षु दारोगा साजन कुमार, गोविंदा कुमार और जमादार मिथिलेश कुमार सशस्त्र टीम के साथ शामिल थे. टीम ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नेकनामटोला दियारे में घेराबंदी शुरू कर दी. पुलिस की घेराबंदी देखते ही तीनों भागने लगे जिन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये अपराधियों की जब तलाशी ली गयी, तो पुलिस को उनके पास से दो कट्टा, एक रिवाल्वर,09 कारतूस और एक झोले से दो किलो गांजा बरामद किया गया. जिसके बाद इनके खिलाफ बड़हरा थाने में कांड संख्या 189/24 दर्ज किया गया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के चातर निवासी काशीनाथ बिंद के पुत्र श्रीराम बिंद उर्फ सियाराम बिंद उर्फ रामचंद्र बिंद उर्फ चोली, बड़हरा थाना क्षेत्र के ही धुसरियां निवासी नंदबिहारी यादव के पुत्र रितेश यादव और गीधा थाना क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी अनिल कुमार के पुत्र संटू कुमार के रूप में की गयी है. अपराधियाें ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ये हाल फिलहाल की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. अनुसंधान के क्रम में तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड जिले के विभिन्न थानों में पाया गया, जिसमें श्रीराम बिंद पर बड़हरा थाना में चार और कोईलवर के एक,संटू कुमार पर कोईलवर थाने में तीन जबकि रितेश यादव पर बड़हरा थाने में दो और कोईलवर थाना में एक मामला दर्ज है. ये सभी मामले हत्या लूट आर्म्स एक्ट समेत अन्य संगीन अपराध के हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है