बिदुपुर. बिदुपुर प्रखंड की शीतलपुर कमालपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 (पासवान टोला) के लोगों ने सड़क की समस्या के समाधान की मांग को लेकर रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है. लोगों ने सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. गांव में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का पोस्टल व फ्लैक्स भी लगा रखा है. गांव के विकास कुमार, कमल भगत, कपिलदेव भगत, बिदेश्वर भगत, ललन भगत, रामदयाल भगत, मनोहर कुमार राकेश कुमार, मुन्ना कुमार, सुजीत भगत, राजीव कुमार, संजय कुमार आदि ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रखंड-अंचल से लेकर जिलास्तर तक के पदाधिकारी तक कई बार आवेदन दिया, लेकिन सड़क निर्माण की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, लेकिन उनकी समस्या पर किसी से कोई ध्यान नहीं दिया. सड़क की समस्या से जूझ रहे लोगों ने इस बार अपनी समस्या के समाधान के लिए रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है. साथ ही इस संबंध में बीडीओ को आवेदन भी दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है