नारायणपुर. बीडीओ मुरली यादव ने मनरेगा की योजना की समीक्षा की. आधार सीडिंग, आधार डेमोग्राफिक, एनपीसीआइ फेल्ड, अबुआ आवास, मनरेगा में भुगतान, बिरसा सिंचाई कूप का भुगतान, बिरसा हरित ग्राम योजना के लक्ष्य 700 एकड़ बागवानी आदि पर चर्चा की. इस दौरान कार्य में लापरवाही एवं लगातार अनुपस्थित रहने के कारण नारोडीह पंचायत के रोजगार सेवक मो शाहिद का अगले आदेश तक मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ विद्युत मुर्मू, जेइ सुमन पंडित, कुंदन कुमार, जीतेंद टुडू, रोजगार सेवक अनिल चौधरी, फहीमुद्दीन अंसारी, मो सुल्तान, हैदर अली, इदरीश अंसारी, प्रशांत दुबे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है