12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन ने मासूम को कुचला, मौके पर हुई मौत, विरोध में एनएच-80 जाम

विरोध में एनएच-80 जाम

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर- लखीसराय मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ-80 पर मंगलवार की शाम जगदंबापुर फरदा गांव में तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक पांच वर्षीय मासूम को कुचल दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मासूम की मौत से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने बालक के शव के साथ एनएच-80 को जाम कर दिया. इस कारण घंटों यातायात बाधित रहा. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम करीब 6 बजे जगदंबापुर फरदा निवासी मिट्ठु कुमार यादव का 5 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार सड़क किनारे खड़ा था. तभी सफियासाराय की ओर से आ रही एक चार पहिया वाहन दूसरे वाहन को ओवर टेक कर आगे निकलने के दौरान सड़क किनारे खड़े मासूम मयंक को कुचलते हुए भाग निकला. परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत पर मृतक के परिजनों का रोना-धोना शुरू हो गया. ग्रामीण शव को अस्पताल से जगदंबापुर गांव ले गये और खटिया पर शव को रखा और उसे बीच सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. माता-पिता शव से लिपट कर विलाप कर रहे थे. सड़क जाम के कारण परिचालन ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार दल-बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन मंगलवार की रात 8 बजे तक जाम नहीं खत्म हो सका था. ग्रामीण कार चालक की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने और रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें