मनिहारी. मनिहारी गंगा घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन मंगलवार शाम को किया गया. इसका आयोजन मनिहारी-साहिबगंज अंतराज्जीय फेरी सेवा की ओर से किया गया. गंगा सप्तमी के अवसर पर काशी विश्वनाथ नगरी के आचार्याें की ओर से वाद्य व स्वरयुक्त महागंगा आरती का आयोजन किया गया. गंगा घाट पर दीप प्रज्वलित किया गया. गंगा घाट पर भक्ति का माहौल था. मनिहारी में बनारस की झलक दिख रही थी. पवित्र गंगा नदी में गंगा आरती की एक झलक पाने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से पहुंचे थे. गंगा आरती में भी शामिल हुए हैं. मां गंगा के जयकारे, ढोल नगाड़े की गूंज और आरती की मधुर ध्वनि से माहौल भक्तिमय था. हर तरफ गंगा माता की जय गुंज रहा था. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी पहुंचे थे. विधायक ने गंगा आरती के आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दिये. काशी से कुणाल बाबा की टीम पहुंची है विशेष पूजन हुआ. सप्तमी में विशेष पूजा कर गंगा को बुलाया जाता है. 11 गंगा आरती हुई. कुन्दन शास्त्री, आचार्य गोविंद के सानिध्य पर गंगा आरती हुआ. शुभम मिश्रा और रंजीत मिश्रा के सानिध्य में गंगा मां की विशेष पूजन 21 पुरोहितों ने किया. श्री काशी विश्वशाथ महाकाल डमरू सेवा समिति की टीम पहुंची है. मौके पर विधायक मनोहर प्रसाद सिंह, अधिवक्ता प्रदुमण ओझा, संजीव देव, नीमा मुखिया रामजी यादव, नगर पार्षद गुलाब चौधरी, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, फेरी सेवा समिति के प्रताप यादव, सुभाष प्रसाद मंडल, कृष्णा गुप्ता, छबि शंखर चौधरी, नीरज मिश्रा, करण मानश, चंदन उपाध्याय, सौरभ सिंह, राणा झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है