रजरप्पा. इंट्री नहीं मिलने के कारण सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में कोयला लेने के लिए पहुंचे दर्जनों ट्रकों को चेक पोस्ट नंबर एक के पास खड़ा कर दिया गया. इससे यहां ट्रकों की लंबी कतार लग गयी. इससे कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय एवं सीसीएल रजरप्पा के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी राजेश्वर शर्मा पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने डीओ होल्डरों व लिफ्टरों से बातचीत की. इनलोगों ने अधिकारियों को बताया कि कोयला उठाव के लिए लोग ट्रक मंगाते हैं, लेकिन इंट्री नहीं मिलने के कारण ट्रकों को घंटों खड़े रहना पड़ता है. डीओ कोयला उठाव क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी हो रही है. पूर्व में कांटा घर के सामने ट्रकों को खड़ा रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था थी. फिलहाल यहां ट्रकों को खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है. हमलोगों को कोयला उठाने के लिए निर्धारित समय दिया जाता है. समय पर कोयला नहीं उठाने पर फाइन लगाया जाता है. अधिकारियों ने समस्याओं को दूर कर ट्रकों को कोयला उठाव क्षेत्र में भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है