23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकनाका से गुजरने वाले वाहनों की करें जांच : चावला

मिर्धा चेकनाका में पुलिस चुनाव आब्जर्वर ने किया निरीक्षण

पिंड्राजोरा. लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पुलिस चुनाव आब्जर्वर मोहित चावला ने मिर्धा चेकनाका का निरीक्षण किया. श्री चावला ने चास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, चास इंस्पेक्टर बसंत कुमार, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार को कई बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चेकनाका में आने जाने वाले सभी वाहनों की हर हाल में चेकिंग होनी चाहिए. यह राज्य का बॉर्डर सीमा है, इसलिए विशेष सावधानी एवं सर्तकता जरूरी है. बता दें कि चुनाव काे लेकर शुरू हुआ चेकिंग अभियात के तहत अब तक मिर्धा चेक नाका से 1.70 लाख रुपये, थाना क्षेत्र के फोरलेन एनएच 23 चौरा के समीप से दो किलो गांजा, मिर्धा चेकनाका, कांड्रा एनएच 32, फोरलेन खेदाडीह मोड़ एनएच 23 से कुल 60 लीटर विदेशी शराब व अन्य सामग्री जब्त की गयी है. पिंड्राजोरा पुलिस द्वारा बताया गया कि यहां अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता है. बीडीओ ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड सभागार, चंदनकियारी में मंगलवार को सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं अंचल अधिकारी चंदनकियारी रवि कुमार आनंद ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर बैठक की. बीडीओ ने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं एवं मतदान दिवस के तैयारियों को लेकर समीक्षा की. मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं के पेयजल एवं शेड की व्यवस्था के विषय पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें