21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएसफ जवान को कॉल कर साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से 98 हजार उड़ाये, केस दर्ज

सीआइएसफ जवान को कॉल कर साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड से 98 हजार उड़ाये, केस दर्ज

साइबर अपराधियों द्वारा पैसे उड़ाये जाने के बाद तत्परता दिखाते हुए जवान ने की ऑनलाइन शिकायत, 46 हजार किया गया होल्ड कहलगांव के एनटीपीसी स्थित दीप्ति नगर के रहने वाले छत्तीसगढ़ काेरबा के केएसटीपीपी यूनिट में प्रतिनियुक्त सीआइएसएफ जवान जितेंद्र कुमार भगत से विगत 22 फरवरी 2024 को साइबर ठगी कर ली गयी. साइबर ठगी होने के बाद उन्होंने तत्परता दिखाते हुए फौरन अपने कार्ड को होल्ड करवाया. साइबर क्राइम ऑनलाइन रिपोर्ट दाखिल कर दी. इसके बाद उन्हें विगत दिनों सूचना मिली कि होल्ड कराये गये कार्ड के बाद उनके खाते से हुई 98 हजार रुपये ठगी में से 46 हजार रुपये होल्ड कर दिये गये थे. उक्त सूचना मिलने के बाद उन्होंने इस संबंध में साइबर थाना में आवेदन दिया. इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर होल्ड कराये गये पैसों को वापस कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. दिये गये आवेदन में सीआइएसएफ जवान जितेंद्र कुमार भगत ने बताया कि विगत 22 फरवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. फिर क्रेडिट कार्ड से कुल 98 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी थी. महिला के खाते से अवैध निकासी हुए पैसों को वापस दिलाया लोदीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने पैसों की अवैध निकासी कर ली थी. उक्त मामले में तुरंत साइबर क्राइम टॉल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज किये जाने के बाद निकासी हुए पैसों को होल्ड किया गया था. विगत अप्रैल में हुई अवैध निकासी के बाद पैसों को होल्ड कराये जाने के बाद साइबर पुलिस ने दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया था. इसके बाद मामले में पुलिस ने महिला के खाते से निकासी हुए पैसों में से 6 हजार 900 रुपये वापस करा दिये हैं. भागलपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी है. व्हाट्सएप को हैक कर साइबर अपराधी परिचितों से मांग रहे थे पैसे, साइबर पुलिस ने किया निवारण शाहकुंड थाना क्षेत्र के रहने वाले राधा मुकुंद पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सएप हैक किये जाने की वजह से काफी परेशान थे. उनके व्हाट्सएप को हैक कर साइबर अपराधी उनके लिस्ट में शामिल लोगों को मैसेज भेज जरूरत को लेकर पैसों की मांग कर रहे थे. जिन लोगों को मैसेज किया जा रहा था उनमें से कुछ लोगों ने राधा मुकुंद को कॉल कर इसकी जानकारी दी. साथ ही यह भी सुझाव दिया कि इसकी शिकायत भागलपुर साइबर थाना में करें. इसके बाद वह साइबर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी परेशानी की जानकारी पुलिस पदाधिकारियों को दी. इसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैक किये गये व्हाट्सएप को मुक्त करा मामले का निवारण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें