किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत अंतर्गत सागवान बाड़ी गांव में भूमि विवाद को लेकर भाई-भाई में मारपीट हो गयी. मारपीट में मोहम्मद यूनुस बुरी तरह घायल हो गया. घायल अवस्था में परिवार वालों ने इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. इस दौरान घायल युवक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि सौतेले भाई मेरे जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहा है. इसका हम लोगों ने विरोध किया तो मेरे सौतेली मां, मेरा सौतेला भाई और बहन मेरे साथ मारपीट कर मुझे बुरी तरह घायल कर दिया.
अग्निशमन वाहन की मांग
कोचाधामन. क्षेत्र में बढ़ते अग्निकांड जैसे आपदा से निपटने को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को एक आवेदन देकर प्रखंड के डेरामारी स्थित पंचायत सरकार भवन में अग्नि शमन वाहन की मांग किया है.उन्होंने कहा है कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी हिस्से में आग लगने से बहादुरगंज, किशनगंज या फिर प्रखंड मुख्यालय कोचाधामन से अग्नि शमन वाहन को मंगाना पड़ता है.अगर पंचायत सरकार भवन डेरामारी में अग्नि शमन वाहन उपलब्ध करा दिया जाए तो कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी छोड़ स्थित बगलबाड़ी,पाटकोई कला,तेघरिया, मजगामा, कमलपुर, कूट्टी,बड़ीजान व अन्य पंचायतों को लाभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है