फारबिसगंज. फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यशैली से इस दिनों शहरवासी परेशान हैं. शहर के अतिव्यस्ततम सड़कों में एक ली अकादमी हाइस्कूल सड़क पर जगह-जगह नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. सड़कों में जगह-जगह नाले से निकाले गये कचरे सड़क किनारे जमा कर दिए गये हैं. इस सड़क मार्ग से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का आवागमन होता है. कचरा सड़क पर रहने से विद्यालय आने-जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है मेन ट्रेन की साफ-सफाई कर नाले का कचरा सड़कों पर फेंक दिया गया है. इससे समय नहीं उठाने के कारण लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही है.नगर परिषद के अधिकारियों की उदासीनता के कारण पूरा शहर अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. मालूम हो कि ली अकादमी हाइस्कूल रोड, मीडिया स्कूल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया जाता है. इसलिए सड़क की चौड़ाई दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. शहर में जगह जगह सड़क किनारे कचरों का अंबार लगा है और यह स्थल आबारा सुअरों का चारागाह बन गया है. साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह उदासीन नजर आ रही है. शहर के पटेल चौक, स्टेशन चौक, गोदनाथ ठाकुरबारी, राममोहन लोहिया रोड, छुआ पट्टी, गोयल स्कूल रोड, हाइस्कूल रोड आदि की सफाई व्यवस्था नहीं के बराबर है. साफ-सफाई व जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में लोगों में आक्रोश है. वहीं इस संदर्भ मेंं नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा मामले की जांच कराई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है