कोलकाता. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) कार्यालय संदेशखाली पर विशेष रुप से नजर रख रहा है. बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में संदेशखाली स्थित हैं. ऐसे में सीइओ कार्यालय द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी (डीइओ) को स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन को तैयार रहने को कहा गया है.
किसी कारण तनाव पैदा ना हो, इस पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया है. ज्ञात हो कि बशीरहाट में सातवें चरण में यानी एक जून को चुनाव है. संदेशखाली की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव के लिए बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बल की 17 कंपनियों को उतारा जायेगा.
चौथे चरण के चुनाव के दौरान बर्दवान- दुर्गापुर, बोलपुर व बीरभूम में चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं देखी गयी थी. इन घटनाओं से सिख लेते हुए सीइओ कार्यालय राज्य में शेष बचे चरणों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर जोर दे रहा है. इस वजह से चुनाव आयोग पांचवें चरण में सात लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय पुलिस बल की 613 कंपनियों को उतारे जाने का निर्णय लिया गया है. केंद्रीय पुलिस बल के साथ राज्य पुलिस की 29172 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा. वहीं पांचवें चरण में 960 क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) को उतारा जायेगा. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, बूथ के बाहर सुरक्षा बढ़ाने के लिए क्यूआरटी की संख्या बढ़ायी जा रही है. ज्ञात हो कि सीइओ कार्यालय की ओर से यह पहले ही बताया गया था कि छठे व सातवें चरण के चुनाव में राज्य में केंद्रीय पुलिस बल की कुल 1020 कंपनियां उतारी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है