रांची. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के निधन पर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने शोक जताया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दुखद सूचना से मन व्यथित है. देश एवं समाज सेवा में जीवनपर्यंत समर्पित रहनेवाले सुशील मोदी का निधन पार्टी एवं राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें. नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन की दुखद सूचना मिली. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि स्वर्गीय मोदी मृदुभाषी एवं मिलनसार थे. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, महामंत्री व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह समेत कई नेता शामिल हैं.
…राज्यपाल ने सुशील मोदी के निधन पर दुख जताया
रांची. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की निधन पर दुख जताया है. राज्यपाल ने कहा है कि उनका निधन राजनीतिक व सामाजिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने अपने सेवाभाव से बिहार के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उनके परिवार जनों एवं प्रशंसकों के प्रति उनकी हार्दिक संवेदना है.सुशील मोदी के निधन पर अशोक भगत ने जताया शोक
रांची. विकास भारती बिशुनपुर के सचिव पद्मश्री अशोक भगत ने बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता व अभिन्न मित्र सुशील कुमार मोदी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध एवं मर्माहत हैं. श्री भगत ने कहा कि जब भी उनका रांची आगमन होता था, तो उनसे मुलाकात जरूर होती थी. इनका आगमन बिशुनपुर स्थित केंद्र में भी हुआ था, जिसे वह भूल नहीं पा रहे हैं. स्व मोदी अपने सरल एवं मृदु स्वभाव के लिए सदैव स्मरण किये जायेंगे. इनका जाना भाजपा के साथ-साथ उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है