रांची. चतरा और हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने समीक्षा बैठक की. प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की. बैठक में प्रभारी श्री मीर ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से केंद्र की भाजपा सरकार के कार्यों से त्रस्त जनता के बीच रह कर संघर्ष कर रहे हैं, अब मतदान के दिन बूथ पर जोर लगाना है. अब समय है कि उन संघर्षों का परिणाम बूथ से जीत के रूप में निकले. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक संगठन का निर्माण प्रखंड और बूथ स्तर पर किया गया है. बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को बेहतर तरीके से बनायें. चुनाव में प्रत्याशी और बूथ एजेंट के बीच सीधा संवाद रहे. कार्यकर्ता अपने बूथ के मतदाताओं से निरंतर संपर्क करते रहें. श्री मीर ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव की धारा को मोड़ने के लिए अफवाह फैलायी जाती है. उससे आम लोगों को सावधान किया जा सके. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी एक को उम्मीदवार बनाती है, लेकिन चुनाव संगठन का हर कार्यकर्ता अपने-अपने मोहल्ले, वार्ड, प्रखंड में लड़ता है. इसी से पार्टी की जीत तय होती है. 10 वर्षों के कुशासन से निकलने का यह सुनहरा अवसर है. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि चुनाव में हमें राहुल गांधी के विश्वास पर खरा उतरना है. प्रधानमंत्री मोदी रोज नये शिगूफे छोड़ रहे हैं. लोगों को मंगलसूत्र,आभूषण, मुसलमान, मटन, भैंस के बाद चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री करायी जा रही है. पूरे देश में भाजपा की मनमर्जी चल रही है. नेताओं पर फर्जी मुकदमे किये जा रहे हैं. फर्जी मुकदमों के बल पर आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है. देश का संविधान खतरे में है . भाजपा के नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैं. भाजपा सत्ता में आयी, तो इसका सबसे बड़ा खामियाजा आदिवासियों को भुगतना पड़ेगा. बैठक में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, केएन त्रिपाठी, विधायक रामचंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, प्रमोद दुबे, मदन मोहन शर्मा, गजेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है