अथमलगोला. मंगलवार को भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने गोल्डन दास के नेतृत्व में प्रशासन पर विफलता का आरोप लगाते हुए अथमलगोला थाने का घेराव किया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गंज पर निवासी अवधेश राय द्वारा पुत्र रईस उर्फ रोहित की गुमशुदगी का मामला संज्ञान में दिया गया था. पुलिस ने जांच शुरू ही की थी की परिजनों द्वारा उसके अपहरण से संबंधित मामला तीन लोगों को नामजद करते हुए दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. वादी और प्रतिवादी के बीच जमीन विवाद में मारपीट होने से संबंधित मामला पूर्व में ही दर्ज है, जिसकी भी जांच की जा रही है. इसी मामले को लेकर गोल्डन दास के नेतृत्व में थाना का घेराव करने का प्रयास किया गया. इस क्रम में नारेबाजी भी की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है