15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतुआ समुदाय के लोगों को मिलेगी नागरिकता: शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय की नागरिकता को लेकर चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत मंगलवार को आश्वासन दिया कि समुदाय के सदस्यों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता मिलेगी.

केंद्रीय गृहमंत्री ने बनगांव व उलबेड़िया में की रैली बोेले- ममता सीएए का क्रियान्वयन नहीं रोक सकतीं संवाददाता, बनगांव केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय की नागरिकता को लेकर चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत मंगलवार को आश्वासन दिया कि समुदाय के सदस्यों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत नागरिकता मिलेगी. शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इसके बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने मतुआ समुदाय के गढ़ उत्तर 24 परगना के बनगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून के क्रियान्वयन को कभी नहीं रोक सकतीं, क्योंकि यह केंद्र सरकार का कानून है. केंद्रीय गृहमंत्री ने हावड़ा के उलबेड़िया में भी मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत मेरे शरणार्थी भाइयों को भारत का नागरिक बनने से नहीं रोक सकती. यह मोदी जी का वादा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने वोट बैंक की राजनीति करने के लिए घुसपैठियों को प्रवेश दिया है और फर्जी तरीके से उन्हें नागरिक बना दिया है. वह घुसपैठियों का स्वागत करती हैं और मतुआ समुदाय के लोगों को नागरिकता देने का विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी को यह याद रखना चाहिए कि नागरिकता केंद्र सरकार के विशेष अधिकार के अंतर्गत है, न कि राज्य सरकारों के अधीन. उन्होंने कहा कि दीदी क्या आप नागरिकता रोक पायेंगी? यह केंद्र का विषय है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी यह झूठ बोल रही हैं कि जो कोई भी सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करेगा, उसे समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वह मतुआ समुदाय के लोगों को आश्वस्त करने आये हैं कि किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. आपको नागरिकता मिलेगी और आप देश में सम्मान के साथ रह सकेंगे. उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल से 30 सीट आते ही आपका (ममता बनर्जी ) समय समाप्त हो जायेगा. मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. शाह ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण तक जिन 380 लोकसभा सीट पर मतदान पूरा हो चुका है, उनमें से भाजपा 270 सीट जीतेगी. गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बनगांव लोकसभा सीट से मतुआ समुदाय से भाजपा प्रत्याशी शांतनु ठाकुर के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें