रांची.जैक, सीबीएसइ और सीआइएससीइ 10वीं का रिजल्ट जारी होने के साथ 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राजधानी के प्लस टू स्कूलों और इंटर कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वहीं, निजी स्कूलों में प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया पूरी कर प्रोविजनल एडमिशन पूरा करा लिया गया है. अब विद्यार्थी अपने बोर्ड के अंक के आधार पर फाइनल एडमिशन ले सकेंगे. 10वीं में सफल हुए विद्यार्थियों को उनके अंक के आधार पर नामांकन मिलेगा. परीक्षा में 90 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को कई प्लस टू स्कूल व इंटर कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन की भी सुविधा दे रहे हैं. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों की मेधा सूची जारी की जायेगी. इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा.
इंटर कॉलेज व प्लस टू स्कूलों में आवेदन जारी
संत जेवियर्स इंटर कॉलेज रांची के इंटर सेक्शन में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध करा दिया गया है. इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इंटर के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स संकाय में 384-384 सीटों पर नामांकन मिलेगा. एडमिशन फॉर्म की कीमत 1000 रुपये तय की गयी है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश परीक्षा की जानकारी साझा की जायेगी. संस्थान ने आवेदक विद्यार्थियों को नियमित रूप से वेबसाइट पर नजर रखने की बात कही है. उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची में एडमिशन फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है. 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुई छात्राएं ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकेंगी. एडमिशन फॉर्म का शुल्क 300 रुपये तय है. 11वीं के तीन संकाय – साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में 384-384 सीटें हैं. छात्राओं को नामांकन मेरिट के आधार पर मिलेगा. संत अन्ना इंटर कॉलेज में नामांकन फॉर्म उपलब्ध है. 11वीं के तीनों संकाय में 384-384 सीटें तय की गयी हैं. छात्राएं एडमिशन फॉर्म इंटर कॉलेज के कार्यालय से 500 रुपये में ले सकेंगी. प्राचार्य सिस्टर मेरी टोप्पो ने कहा कि किसी भी बोर्ड की छात्राएं, जिन्हें 80 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त हुआ हैस वे 22 मई तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगी. इसके बाद द्वितीय सूची जारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है