मुख्य संवाददाता, धनबाद,
बैंकमोड़ के व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेंगे. यहां तक कि प्रतिष्ठान में काम करनेवाले कर्मचारियों को भी वोट देने के लिए एक दिन की छुट्टी देंगे. मतदान से लेकर अगले सात दिनों तक अंगुली में इंक दिखाने वाले ग्राहकों को विशेष छूट देंगे. मंगलवार को प्रभात खबर के वोट करें देश गढ़े मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बैंकमोड़ के व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ ली. व्यवसायियों ने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व है. पांच साल में एक बार आता है. देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए जनतंत्र में अधिकार दिया गया है. इसका सदुपयोग हम सभी मिलकर करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रमोद गोयल व संचालन सचिव लोकेश अग्रवाल ने किया. मौके पर व्यवसायिययों ने कहा कि 25 मई को चेंबर ऑफ कॉमर्स महापर्व के रूप में मनायेगा. चेंबर ग्रुप में सभी सदस्यों से मतदान करने की अपील करेगा. बैंकमोड़ क्षेत्र के बूथों पर चाय-बिस्कुट व पानी की व्यवस्था करेगा.व्यवसायियों ने कहा : हम तो वोट देंगे, पड़ोसियों को भी करेंगे प्रेरित
अपने मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए, जो लोग वोट से वंचित रहते हैं, उन्हें सरकार की आलोचना करने का अधिकार नहीं.प्रमोद गोयल,
अध्यक्ष बैंक मोड़ चेंबरअपने मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरों को भी मताधिकार के लिए प्रेरित करें. सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदान का प्रयोग सभी को करना चाहिए. यह हमारा कर्तव्य भी है.लोकेश अग्रवाल,
सचिव बैंक मोड़ चेंबरलोकतंत्र की आधारशिला मतदान है. मतदान के बिना लोकतंत्र की गाड़ी एक इंच भी नहीं बढ़ सकती है. लोकतंत्र के इस पर्व को महापर्व के रूप में सभी को मनाना चाहिए.
संदीप मुखर्जी,
कोषाध्यक्ष चेंबरसरकार ने इसे महापर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. आपके मताधिकार से ही अच्छी सरकार बनती है.
जावेद खान,
चेंबरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है