18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइसीटीइ से मान्यता के बाद वोकेशनल कोर्स में शुरू होगा नामांकन

बीबीएमकेयू एडमिशन सेल की बैठक में निर्णय

वरीय संवाददाता, धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय कोयलांचल के अधीन कॉलेजों में संचालित उन्हीं वोकेशनल में नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी जिन्हें ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) से मान्यता मिली हुई है. यह निर्णय मंगलवार को विवि के एडमिशन सेल की बैठक में लिया गया. कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि जिन कॉलेजों में बीबीए, बीसीए जैसे कोर्स संचालित हो रहे हैं, उन्हें इन कोर्स में नामांकन शुरू करने से पहले एआइसीटीइ से मान्यता लेनी होगी. इसके लिए संबंधित कॉलेज आवेदन दें.

विवि एआइसीटीइ को लिखेगा पत्र :

बैठक में तय हुआ कि विवि प्रशासन एआइसीटीइ को पत्र लिखकर पोर्टल खोलने का आग्रह करेगा. अभी एआइसीटीइ का पोर्टल नहीं खुलने से कॉलेज आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. विवि में धनबाद के कॉलेजों में पीके राय मेमोरियल कॉलेज, आरएसपी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज में, वहीं बोकारो के कॉलेजों में बीएस सिटी कॉलेज, केबी कॉलेज बेरमो, आरवीएस कॉलेज, बीडीए पिचरी में बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स संचालित होते हैं. इनमें केवल जीएन कॉलेज धनबाद में संचालित बीसीए कोर्स को एआइसीटीइ से मान्यता मिली है. लेकिन अभी यहां नामांकन शुरू नहीं होगा क्योंकि अब तक राज्य सरकार ने यहां संचालित बीसीए कोर्स को संबद्धता नहीं दी है. विवि की ओर से राज्य सरकार को संबद्धता के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. संबद्धता मिलने पर नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

क्या है यूजीसी का निर्देश :

यूजीसी ने देश भर के विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है, वह अपने यहां संचालित सभी अंडर ग्रेजुएट वोकेशनल कोर्स का एआइसीटीइ से मान्यता हासिल करें. इस आलोक में झारखंड में राजभवन ने सभी विवि को इसके लिए पहले पहल करने का निर्देश दिया है.

नामांकन होल्ड करने का प्रस्ताव :

बैठक में कुछ कॉलेजों के प्रिंसिपल ने इस वर्ष वोकेशनल कोर्स में नामांकन होल्ड करने का प्रस्ताव दिया है. उनका कहना कि सभी कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स को एआइसीइटीइ से संबद्धता मिलने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरु की जाये. संचालन एडमिशन सेल की प्रभारी डॉ नवीता गुप्ता ने किया. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, परीक्षा नियंत्रक, सभी डीन व कई कॉलेजों के प्रिंसिपल शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें