18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News : लोहिया पुल नो पार्किंग जोन घोषित, आज से हटेगा अतिक्रमण

लोहिया पुल पर छोटी-छोटी दुकानों के लगने व वाहनों से लगने वाले जाम को पूरी तरह खत्म करने के लिए नगर निगम ने इसे नो पार्किंग जोन घोषित किया है.

लोहिया पुल पर छोटी-छोटी दुकानों के लगने व वाहनों से लगने वाले जाम को पूरी तरह खत्म करने के लिए नगर निगम ने इसे नो पार्किंग जोन घोषित किया है. बुधवार को नगर निगम अभियान चलाकर पुल पर सजने वाली दुकानों को हटायेगा. निगम के अतिक्रमण शाखा द्वारा यह अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम की ओर से लोहिया पुल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, चेकर टाइल्स लगाया जा रहा है. साथ ही पुल की रेलिंग की रंगाई-पुताई भी की जा रही है.

जल्द बन कर तैयार हो जायेगा तीन ट्रांसफर स्टेशन

शहर चौक-चौराहों से लेकर वार्डों के कूड़ा-कचरा के उठाव व उसे कॉम्पेक्ट करने को लेकर निगम की ओर से बनाये जा रहे तीन और ट्रांसफर स्टेशन जल्द बन कर तैयार हो जायेंगे. इस पर काम तेजी से चल रहा है. लाजपत पार्क जाने वाले रास्ते में एक ट्रांसफर स्टेशन चालू है, यहां पर कूड़ा-कचरा को कॉम्पेक्ट किया जा रहा है. निगम के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि विवि रोड के भूतनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते, मायागंज रोड व बबरगंज रोड में ट्रांसफर स्टेशन बनाया जा रहा है. यह जल्द बन कर तैयार हो जायेगा. तीनों जगहों पर लगने वाले कॉम्पेक्ट मशीन आ चुकी है.

रेल रेस्टोरेंट के नीचे हंडे में तैयार की जा रही बिरयानी

भागलपुर परिसर में यात्रियों व अन्य लोगों के लिए खोले गये रेल-रेस्टोरेंट के सीढ़ी से उतरने वाले सामने के एरिया में बिरयानी का बड़ा जैसा दो हांडा लगा दिया गया है. इसमें बिरयानी को बनाया जा रहा है. जबकि रेल रेस्टोरेंट के सामने किसी भी सामान की बिक्री नहीं की जा सकती है. रेल-रेस्टोरेंट के अंदर ही खाना तैयार करना है और खिलाना भी है. पिछले कुछ दिनों से रेस्टोरेंट के नीचे बिरयानी तैयार किया जा रहा है. सीएमआइ ने बताया कि इसे देखते हैं. अगर नियम के अनुसार नही चलाया जा रहा कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें