लाइव अपडेट
नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप 2024 में जीता गोल्ड मेडल, 82.27 मीटर किया थ्रो
नीरज चोपड़ा ने फेडरेशन कप 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 82.27 मीटर थ्रो किया.
Odisha | Ace javelin thrower Neeraj Chopra wins gold in men's javelin throw at Federation Cup 2024 with a throw of 82.27m
— ANI (@ANI) May 15, 2024
(file pic) pic.twitter.com/hyrmrdH25r
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल
स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोलीबारी में घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. समाचार टेलीविजन स्टेशन ‘टीए3’ की खबर के अनुसार यह घटना राजधानी से लगभग 150 किलोमीटर दूर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. खबर के अनुसार इस सिलसिले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
Ministry of Foreign and European Affairs of the Slovak Republic, Juraj Blanár confirms that today a violent attempt on life of the Slovak PM Robert Fico took place. https://t.co/LGddjkh9YR pic.twitter.com/tQ9eHgGZBc
— ANI (@ANI) May 15, 2024
अमित शाह ने ओडिशा के कटक में किया रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के कटक में रोड शो किया. इससे पहले उन्होंने रैली को भी संबोधित किया.
#WATCH केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओडिशा के कटक में रोड शो किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ACkxBLW3Kx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2024
नेपाल टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होंगे संदीप लामिछाने, दुष्कर्म मामले में कोर्ट से हुए बरी
नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने टी20 विश्व कप के लिए संदीप लामिछाने को टीम में शामिल करने का फैसला किया है. यह फैसला तब लिया गया, जब नेपाल के पाटन हाई कोर्ट ने क्रिकेटर संदीप लामिछाने को रेप मामले में बरी कर दिया.
Nepal’s Patan High Court acquits cricketer Sandeep Lamichhane in the rape case
— ANI (@ANI) May 15, 2024
The Cricket Association of Nepal (CAN) decides to include Sandeep Lamichhane in the squad for T20 World Cup.
(file pic) pic.twitter.com/5pJcNTYUF9
दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक गोदाम में लगी आग, एक घायल
दिल्ली के शकरपुर इलाके में एक गोदाम में भीषण आग लग गई. फायर ऑफिसर दर्शन कुमार ने बताया, ग्राउंड और टॉप फ्लोर पर भीषण आग लगी थी. हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. एक हताहत की सूचना मिली है. इमारत की छत क्षतिग्रस्त हो गई है.
#WATCH | Delhi: Fire breaks out in a warehouse in Shakarpur area
— ANI (@ANI) May 15, 2024
Fire Officer, Darshan Kumar says, "Ground and top floor were under massive fire...We reached the spot and doused the fire...A casualty has been reported...The roof of the building has been damaged..." pic.twitter.com/MFn04Gm1v3
भारतीय सीमा में घुसा ड्रोन
15 मई को पंजाब के तरनतारन में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया. हालांकि ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एक ड्रोन की गतिविधि को रोका. प्रोटोकॉल के अनुसार बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन की गतिविधि पर नजर रखी और उसे निष्क्रिय कर दिया. सुबह लगभग 6:15 बजे सैनिकों ने तरनतारन के गांव-हवेलियां के क्षेत्र में सीमा बाड़ के आगे संदिग्ध हेरोइन के 1 पैकेट के साथ 1 छोटा ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद किया. बरामद पैकेट पारदर्शी चिपकने वाली टेप से लपेटा हुआ था, जिसके अंदर पीले चिपकने वाली टेप से लिपटे 2 छोटे पैकेट मिले. मुख्य पैकेट के साथ नायलॉन की रस्सी से बनी एक अंगूठी भी लगी हुई मिली. बरामद ड्रोन चीन में निर्मित है. यह आंशिक रूप से टूटी हुई स्थिति में था.
चार जून को बनेगी I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लखनऊ में कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरण संपन्न होने के बाद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ मजबूत स्थिति में है, चार जून के बाद हमारी सरकार बनेगी.
14 अधिकारियों का रेस्क्यू
राजस्थान के झुंझुनूं कॉपर खदान में फंसे सभी 14 अधिकारियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. लिफ्ट की रस्सी टूटने से सतर्कता टीम और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कई अधिकारी खदान में फंस गये थे.
खदान में 14 लोग फंसे
राजस्थान के झुंझुनू से बड़े हादसे की खबर आ रही है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कोलिहान खदान में लिफ्ट गिरने से 14 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई गई है. वहीं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है.
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan: Rescue operations underway where 14 people are feared trapped after a lift fell in Kolihan mine.
— ANI (@ANI) May 15, 2024
(Latest visuals from the spot) https://t.co/v8OhqnoGYL pic.twitter.com/GvzidPkTBE