Lok Sabha Election 2024: 18वीं लोकसभा चुनाव के तहत चार चरणों का मतदान पूरा हो गया है. राजनीतिक दल अब पांचवें चरण के चुनाव के लिए पसीना बहा रहे हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर राहुल गांधी- प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे सभा और रैली कर रहे हैं. पीएम मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. महाराष्ट्र में पीएम मोदी तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र के दिंडोरी और कल्याण में जनसभाएं करेंगे. इसके बाद शाम को मुंबई नॉर्थ-ईस्ट सीट पर एक मेगा रोड शो करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
मंगलवार को पीएम मोदी ने किया था नामांकन
गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी शासित राज्यों के करीब आधा दर्जन मुख्यमंत्रियों, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के विभिन्न घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में पीएम मोदी ने पर्चा दाखिल किया. गंगा सप्तमी के मौके पर मां गंगा को नमन करने के बाद प्रधानमंत्री काशी के कोतवाल काल यानी भैरव के दर पर पहुंचे. वहां उनसे अनुमति-आशीर्वाद लेकर वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ से एवं मंगलवार को काल भैरव बाबा से लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद भी मांगा. वाराणसी संसदीय सीट पर मोदी ने 2014 में पहली बार और 2019 में दूसरी बार जीत हासिल की थी.
अमित शाह और जेपी नड्डा का भी कार्यक्रम
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी आज चुनावी कार्यक्रम है. अमित शाह आज यानी बुधवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली करेंगे. शाह पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद सीरमपुर लोकसभा सीट प्रत्याशी के लिए हुगली के मोसात बाजार में रैली करेंगे. इसके बाद अमित शाह ओडिशा रवाना होंगे. ओडिशा में अमित शाह एक रोड शो करेंगे. वहीं, जेपी नड्डा भी आज चुनावी कार्यक्रम को लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रहेंगे. नड्डा बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद बंगाल के लिए रवाना होंगे.
रायबरेली और अमेठी में चुनावी सभा करेंगे खरगे
पांचवें चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस भी धुआंधार प्रचार कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज रायबरेली और अमेठी में चुनावी दौरा करेंगे. इससे पहले वो राजधानी लखनऊ में मीडिया से भी बात करने वाले हैं. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओडिशा के बोलांगिर में रैली प्रस्तावित हैं.