13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : तृणमूल के 2 उम्मीदवार माला रॉय और हाजी नुरुल इस्लाम का नामांकन त्रुटिपूर्ण

West Bengal : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

चोरी के मामले में आरोपी को जेल

दुर्गापुर थाने की पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी चंदलम शेख को बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. वहां सुनवाई के बाद उसकी जमानत याचिका खारिज हो गयी. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसके खिलाफ गत छह अप्रैल को थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी.

कालना : भागीरथी में नहाने गयीं दो किशोरियां डूब कर लापता

पूर्व बर्दवान के कालना थाना क्षेत्र के नंदग्राम इलाके में दो किशोरियां भागीरथी नदी में डूब कर लापता हो गयीं. दोनों ईंटभट्ठे पर काम करती हैं. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को नदी में नहाते समय गहराई में जाने से दोनों लड़कियां डूब गयीं. घटना की सूचना पाकर पुलिस नदी के घाट पर पहुंची और डीआरएफ के गोताखोरों को भी बुलाया गया. भागीरथी नदी में गोताखोर उतर कर डूबी लड़कियों की तलाश में लग गये हैं. अभी लड़कियों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को दोपहर स्थानीय ईंटभट्ठा पर काम करनेवाली दो किशोरियां नहाने के लिए करीबी भागीरथी नदी के घाट पर गयी थीं. दोनों किशोरियों के नाम प्रतिमा कुमारी मांझी (16) व मालती कुमारी मांझी (17) बताये गये हैं. दोनों ही मूलत: बिहार की रहनेवाली हैं. घटना के बाद से ईंटभट्ठा पर काम करनेवालों में रोष है.

अगर I.N.D.I‌.A जीतता है तो तृणमूल बाहर से करेंगी समर्थन

पश्चिम बंगाल की तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने पांचवें चरण के मतदान से पहले की घोषणा अगर I.N.D.I‌.A गठबंधन 2024 में दिल्ली में सरकार बनाता है तो तृणमूल कांग्रेस उस सरकार को बाहर से समर्थन देगी. ममता बनर्जी ने कहा, चार चरणों के चुनाव में बीजेपी हार गई है.बाकी तीन राउंड में जीत की ज्यादा संभावना नहीं है. मैं दिल्ली की बात कर रही हूं. हम बाहर से समर्थन के साथ I.N.D.I‌.A गठबंधन का नेतृत्व करके वहां सरकार बनाएंगे. बंगाल की माताओं-बहनों को दिक्कत न हो, इसके लिए 100 दिन के काम का पैसा नहीं रोका जाएगा.

तृणमूल के 2 उम्मीदवार माला रॉय और हाजी नुरुल इस्लाम का नामांकन त्रुटिपूर्ण

तृणमूल के 2 उम्मीदवारों कोलकाता दक्षिण से माला रॉय और बशीरहाट से हाजी नुरुल इस्लाम का नामांकन त्रुटिपूर्ण, भाजपा ने रद्द करने की मांग की. तृणमूल बोली-अब तक सोए थे क्या.

भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा : जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा, नरेन्द्र मोदी जी ने 10 साल में भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से 5वें नंबर पर लाने का काम किया. आने वाले पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी जी के नेतृत्व में विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है. भारत दवाई बनाने में दूसरे नंबर पर खड़ा है. सबसे अच्छी और सस्ती दवा भारत बना रहा है.इस्पात में हम दूसरे नंबर पर खड़े हैं.ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर पर हैं. पहले मोबाइल पर लिखा होता था- मेड इन चाइना, मेड इन जापान, मेड इन कोरिया, मेड इन ताइवान… आज आपके मोबाइल पर लिखा होता है- मेड इन इंडिया ये बदला भारत है.

मोदी जी के नेतृत्व में आज बदल गई है भारत की परिभाषा

जेपी नड्डा ने कहा नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज राजनीति की परिभाषा, राजनीति की संस्कृति, काम करने का तरीका और राजनीति की सोच ये सब कुछ बदल चुकी है. अब राजनेता मेवा नहीं खाता, राजनेता अब मोदी जी के नेतृत्व में सेवा करता है. 10 साल पहले गांवों में पीने के लिए पानी नहीं था, आज मोदी जी के नेतृत्व में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंच रहा है. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. आज मोदी जी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आए हैं. ये बदलता भारत है. आज मोदी जी के नेतृत्व में 11 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते में सालाना 6,000 रुपए पहुंच रहे हैं.

कोलकाता में बढ़ेगा गर्मी का पारा लेकिन दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना

पश्चिम बंगाल में पिछले सप्ताह तूफान और बारिश की वजह से लाेगों को गर्मी से राहत मिली थी. लेकिन तापमान ने एक बार फिर करवट बदली है. इस सप्ताह राज्य के सभी जिलों में तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने एक खुशखबरी का ऐलान किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय दक्षिण पश्चिम बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है. इसके चलते दक्षिण बंगाल के इलाकों में बारिश (Rain) होने की संभावना है.

मेरे खिलाफ बंगाल पुलिस के कितने मामले, रेखा पात्रा ने जानने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट का खटखटाया दरवाजा

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने मेरे खिलाफ कितने केस बनाए हैं ? यह जानने के लिये बसीरहाट की भाजपा प्रार्थी रेखा पात्रा ने कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) का दरवाजा खटखटाया है. इसके अलावा रेखा पात्रा ने हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सुरक्षा की मांग की है. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी.

हावड़ा स्टेशन पर दिनदहाड़े महिला की चाकू मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन पर एक महिला की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. बुधवार को व्यस्ततम हावड़ा स्टेशन पर इस घटना से सनसनी फैल गयी. घायल महिला को हावड़ा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम मुंगेश यादव है. हावड़ा की गोलाबाड़ी थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसके पास से खून से सना चाकू बरामद किया गया है.

बंगाल के राज्यपाल को हटाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को पत्र

पश्चिम बंगाल में हाल ही में राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor CV Anand Bose) पर राजभवन की एक महिला कर्मी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था. अभी इस मामले की जांच जारी थी कि उन पर एक और महिला ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. एक ओडिसी नर्तकी ने आरोप लगाया कि शो के नाम पर राज्यपाल ने उसे दिल्ली ले जाकर उसका यौन शोषण किया. ऐसे में बंगाल पक्ष ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर राज्यपाल के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है. संगठन की ओर से महासचिव कौशिक मैती ने यह पत्र लिखा है.

आने वाले चुनाव में आप सभी डालने वाले हैं वोट

आने वाले चुनाव में आप सभी वोट डालने वाले हैं. इस चुनाव में एक ओर परिवारवादी पार्टियां हैं. जिसमें ममता बनर्जी अपने भतीजे को, शरद पवार अपनी बेटी को, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी, राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहती हैं. वहीं दूसरी ओर गरीब चाय वाले के घर में जन्में इस देश के महान नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं .

नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया : अमित शाह

ममता दीदी और कांग्रेस धारा 370 हटाने का विरोध करते हैं. जब मैंने पूछा, तो उन्होंने कहा कि खून की नदियां बह जाएंगी. ये नरेन्द्र मोदी जी का शासन है, 5 साल हो गए खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड चलाने की भी हिम्मत नहीं है. नरेन्द्र मोदी जी ने धारा 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया.

नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नेताजी भवन मेट्रो स्टेशन के पास एक यात्री ने आत्महत्या का प्रयास किया है.उस घटना की वजह से मेट्रो की आवाजाही रुक गई. मैदान से दक्षिणेश्वर और महानायक उत्तम कुमार स्टेशनों से कवि सुभाष तक मेट्रो सेवाएं बुधवार सुबह निलंबित कर दी गईं है. इस घटना के बाद यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है.

श्रीरामपुर में अमित शाह और बांकुड़ा में जेपी नड्डा की सभा आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को भी राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे. वह हुगली जिले के श्रीरामपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि मंगलवार को शाह ने उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव एवं से हावड़ा जिले के उलबेड़िया में चुनावी जनसभाएं की. बांकुड़ा सीट से पार्टी उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में चुनावी जनसभा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें