Lok Sabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने हमला बोला है. एक्स पर ट्वीट करके ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाई है और अब वे ये कह रहे हैं कि मैं हिंदू-मुस्लिम नहीं करता. दरअसल वे झूठी सफाई दे रहे हैं, उनके मन में मुसलमानों के लिए सिर्फ नफरत है. इस चुनाव में बीजेपी ने मुसलमानों के प्रति सिर्फ नफरत फैलाई है. ओवैसी ने कहा कि इस तरह के भाषण के बावजूद जो वोटर बीजेपी को वोट देता है वो भी कठघरे में है.
मैंने कभी हिंदू मुसलमान नहीं किया :पीएम मोदी
असदुद्दीन ओवैसी का यह बयान तब सामने आया है, जब पीएम मोदी ने CNN को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने लोकसभा चुनाव 2024 को जीतने के लिए कभी भी हिंदू और मुसलमान नहीं किया है और ना ही दोनों धर्म के लोगों के बीच दीवार खड़ी है. अगर मैं हिंदू-मुसलमान करूंगा तो मैं सार्वजनिक जीवन के लिए अयोग्य हो जाऊंगा. यह मेरा संकल्प भी है कि मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि 2002 के गोधरा कांड के बाद से उनके विरोधी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि उनकी छवि मुसलमानों के बीच खराब की जाए.
Also Read : PM Modi: ‘पीएम मोदी दुनिया के अच्छे नेता’, पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति साजिद तरार का बड़ा बयान, जताई यह उम्मीद
Lok Sabha Election 2024 : जयराम रमेश का आरोप-मोदी सरकार देश में चला रही धनतंत्र
कांग्रेस ने भी किया हमला
लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया था कि वह पिछड़ों और दलितों का आरक्षण उनसे छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है. साथ ही उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस के विरासत टैक्स पर भी सवाल उठाया था. पीएम मोदी के आरोपों के बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से यह शिकायत की थी कि प्रधानमंत्री हिंदू-मुसलमान के बीच विभाजन कर रहे हैं. बीजेपी के कट्टर विरोधी ओवैसी ने भी पीएम मोदी को उनके प्रचार अभियान के लिए घेरा था और यह कहा था कि क्या एक प्रधानमंत्री को यह शोभा देता है.