Cyber froud जमशेदपुर :
साइबर अपराधियों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. हर दिन साइबर अपराधी कोई न कोई हथकंड़ा अपना कर लोगों के बैंक खाता में सेंधमारी कर रुपये उड़ा रहे है. साइबर अपराधियों के हर रोज बदलते ट्रेंड ओ जब तक लोग समझ रहे है, तब तक साइबर अपराधी अपना काम कर, दूसरे काम में लग जा रहे है. साइबर अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर कई प्रकार के जागरूकता अभियान साइबरा पुलिस के द्वारा चलायी जा रही है. लेकिन उसके बाद भी साइबर अपराधी लोगों को अपने झांसे में लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे है. जमशेदपुर की बात करे तो वर्ष 2018 से मार्च 2024 तक साइबर अपराधियों ने जमशेदपुर के लोगों से 12,59,28,000 रुपये की ठगी कर चुके है. यह वह रकम है जिसके बारे में साइबर थाना में पीड़ित ने केस दर्ज किया है. इसके अलावे भी कई ऐसी ठगी होती है जिसकी जानकारी पीड़ित थाना में आकर नहीं देते है. साइबर पुलिस के पदाधिकारी बताते है कि साइबर अपराधियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. जागरूकता ही लोगों को ठगी का शिकार होने से बचा सकता है.
462 केस हुए दर्ज, 2,95,66,950 रुपये किया रिकवर :
मिली रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 से मार्च 2024 तक कुल 462 मामले साइबर थाना बिष्टुपुर में दर्ज किया गया है. इसमें फाइनेंशियल ठगी के 389 और सोशल मीडिया व अन्य ठगी मामले में 73 केस दर्ज किया गया है. जिसमें 12,59,28,000 रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. इन मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर पुलिस ने 2,95,66,950 रुपये किया रिकवर कर लोगों को उनके ठगी के रुपये को लौटाया है. वहीं साइबर पुलिस ने दर्ज मामलों में 49 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कई मामले के अपराधियों की खोजबीन पुलिस कर रही है. वहीं ठगी हुई रुपयों को ट्रांसफर्र करने वाले बैंक खाता को फ्रीज कर पुलिस ने रखा है. जिस पर जांच की जा रही है.
सभी उम्र के लोगों को बना रहे Cyber froud
का शिकार :
पूर्व में ऐसा देखा जा रहा था कि साइबर अपराधी महिलाएं और बुर्जूग को अपना शिकार बना कर उनसे रुपये की ठगी करते थे. लेकिन हाल के दिनों में दर्ज होने वाली शिकायतों में यह देखा जा रहा है कि साइबर अपराधी सभी उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रहे है. युवा वर्ग को रोजगार और ऑन लाइन रुपये कमाने का लालच देकर ठग रहे है तो अधेड़ उम्र के लोगों को कम समय में ज्यादा रुपये कमाने की बात कह कर झांसे में ले रहे है. सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहने वाले बुर्जूग व अन्य लोगों को सेक्सटॉर्शन का शिकार बना रहे है.
ठगी होने पर Helpline Number 1930 पर करे कॉल :
अगर आप साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं तो आप फौरन 1930 Helpline Number पर कॉल करे. हेल्पलाइन नंबर पर काॅल करने के पूर्व आपको कुछ जानकारी रखना होगा ताकि Helpline Number 1930 पर उस जानकारी को पूछने पर आप बता सके. अगर आपके साथ किसी तरह का Cyber froud होता है और आप 24 घंटे के भीतर इस 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराते हैं तो ठगी की रकम के मिलने की संभावना बनी रहती है.
——————-
वर्ष – फाइनेंशियल ठगी- सोशल मीडिया ठगी- कुल ठगी – रिकवरी रकम- गिरफ्तारी
2018- 40-4-6428326-348426-6
2019 -32-23-5790078-5136096-14
2020- 36-14-23054244-4711531-18
2021- 50-6-19306839-2069395-3
2022-101-9-20079726-7395454-3
2023-70-8-37019546-8435778-3
2024- 60-9-14249241-1470270-2
Advertisement
साढ़े छह साल में साइबर अपराधियों ने उड़ाये 12.59 करोड़ रुपये, 49 अपराधी हुए गिरफ्तार
Cyber froud जमशेदपुर :साइबर अपराधियों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है. हर दिन साइबर अपराधी कोई न कोई हथकंड़ा अपना कर लोगों के बैंक खाता में सेंधमारी कर रुपये उड़ा रहे है. साइबर अपराधियों के हर रोज बदलते ट्रेंड ओ जब तक लोग समझ रहे है, तब तक साइबर अपराधी अपना काम कर, दूसरे काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement