प्रतिनिधि:पाटन पाटन थाना क्षेत्र के केल्हार में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी .जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गये.घायलों में प्रथम पक्ष के इंदु देवी रोहित प्रजापति व मानस कुमार तथा दूसरे पक्ष के अजय प्रजापति , उषा देवी,शशिभूषण प्रजापति व पूजा देवी के नाम शामिल हैं.सभी घायलों का पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया.जहां से बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया.हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्षों द्वारा थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया.इसके बाद रोहित प्रजापति, इंदु देवी,अजय प्रजापति, उषा देवी,शशिभूषण प्रजापति व पूजा देवी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. इधर इंदु देवी ने बताया कि वह अपने घर के पास जेसीबी मशीन से गढ़ा खोदवा रही थी.तभी अजय प्रजापति व उनके घर के लोग लाठी डंडा,रड से उन लोगों पर वार कर दिया.जिससे वे व उनके दो पुत्र गंभीर रूप घायल हो गये.जबकि अजय प्रजापति ने कहा कि जिस भूमि पर इंदु देवी गढ़ा खोदवा रही थी वह भूमि उसकी है.जिस पर गढ़ा खोदवाते देखा,तो वे लोग पूछने गये थे तभी इंदु देवी व उसके घर अन्य सदस्य उन लोगों पर वार कर दिया.जिससे उन लोग बुरी तरह घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है