राजपुर. प्रखंड के सभी पंचायतों में मनरेगा कार्य को गति देने एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 190 महिलाओं को रोजगार मिला है. सरकार के पहल पर मनरेगा योजना में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित कराने के लिए यह पहल की गयी है. अब महिलाएं भी इस मनरेगा में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ले रही हैं. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पंजीकृत मजदूर के परिवार को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है. जिसमें काम करने वाले मजदूर या उनके परिजन काम कर रहे हैं या नहीं अथवा कार्यस्थल पर उनकी क्या समस्या आ रही है इसकी निगरानी महिला मेठ कर रही है. उनको जीविका मिशन के तहत बताया गया कि कार्यस्थल पर मजदूरों का पूरा हिसाब रखने, कार्यरत मजदूरों की हाजिरी बनाने, किसी मजदूर को काम करने के समय शारीरिक बाधा उत्पन्न होने पर उसको उपचार कराने की सभी जिम्मेवारी महिला मेठ की ही है. साथ ही पंचायत के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत होने वाले सभी काम की निगरानी यही कर रही है. लगभग 50 मजदूर पर एक महिला मेठ की नियुक्ति की गयी है. इन्हें 26 दिनों के लिए लगभग 9000 रुपये मानदेय दिया जा रहा है.
क्या बोले अधिकारी
सरकार के निर्देश के आलोक में पंचायतवार महिला मेठ की नियुक्ति की गयी है. जिन्हें मनरेगा के कार्यों से अवगत कराया गया है. महिलाओं को भी काम के साथ आर्थिक रूप से बल मिल रहा है.मोहम्मद सज्जाद जहीर, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, राजपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है