प्रतिनिधि, खलारी झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद खलारी के सड़क मार्ग से फ्लाई ऐश के परिवहन करने के मामले को लेकर एनटीपीसी टंडवा को पत्र देगा. गौरतलब हो कि विगत दिनों प्रभात खबर में एनटीपीसी टंडवा से निकले फ्लाई ऐश के परिवहन से क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण की खबर प्रमुखता से छापी गयी थी. फ्लाई ऐश के परिवहन में काफी लापरवाही बरती जा रही है. जिससे क्षेत्र में प्रदूषण फैल रहा है और लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जिसके बाद झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की टीम सच्चाई का पता लगाने खलारी पहुंची. जेपीसीबी के अधिकारी खलारी के मुख्य बाजार केडी रोड के कई दुकानदारों से फ्लाई ऐश परिवहन से हो रहे प्रदूषण के बारे में जानकारी ली. मालूम हो कि गैर सरकारी संस्था खलारी डेवलपमेंट फोरम के सचिव राहुल राठौर ने छपी खबरों की प्रति लगाते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद नयी दिल्ली को इ-मेल के जरिये पत्र भेजकर फ्लाई ऐश परिवहन से हो रहे प्रदूषण की जानकारी दी थी. इसके बाद सीपीसीबी ने झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद को निर्देशित किया. इसी के आलोक में जेपीसीबी की टीम खलारी पहुंची थी. केडी बाजार के व्यवसायी सुशील अग्रवाल, शत्रुंजय सिंह, शंकर सिंह, राकेश सिंह छोटू आदि ने जेपीसीबी के अधिकारियों को हालात से अवगत कराया. जेपीसीबी की टीम केडी-डकरा मार्ग का निरीक्षण भी की. इस दौरान उन्हें जगह-जगह सड़क किनारे फ्लाई ऐश गिरा मिला. जेपीसीबी के अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एनटीपीसी टंडवा प्रबंधन को पत्र देकर फ्लाई ऐश का सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने को कहेगा. स्थानीय लोगों ने टीम को खलारी में अन्य माध्यम से हो रहे प्रदूषण से भी अवगत कराया. जेपीसीबी की टीम में अमित कुमार, अनिल सक्सेना, गीता एक्का ने जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है