16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल को रखें साफ-सुथरा: जिला सत्र न्यायाधीश

डिस्ट्रिक्ट जज ने किया जेल का निरीक्षण

अररिया. बुधवार को मंडल कारा अररिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हर्षित सिंह ने औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण स्वच्छता अभियान के मद्देनजर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नयी दिल्ली व बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में किया गया. औचक निरीक्षण में जिला न्यायाधीश के साथ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) शैलेंद्र कुमार सिंह, अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के सचिव अमरेंद्र प्रसाद भी मौजूद थे. औचक निरीक्षण के क्रम में जिला सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के द्वारा मंडल कारा अररिया में बंद सजावार व विचाराधीन बंदियों से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की गयी. जिला न्यायाधीश निरीक्षण के दौरान स्वच्छता जांच को लेकर बारीकियों से काराधीन बंदियों के रहने के सभी वार्ड, वासरुम, सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता, कारा अस्पताल, कारागत बंदियों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, मुलाकाती कक्ष, वीसी की व्यवस्था, भोजनालय, महिला वार्ड, महिलाओं व उनके साथ रहने वाले बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं, काराधीन बंदियों के अध्ययन-अध्यापन का कार्य इत्यादि का निरीक्षण किया गया व इसके निमित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. जिला न्यायाधीश के द्वारा कारा परिसर, शौचालयों, सभी वार्डों व नालों के साफ-सफाई के लिए कारा अधीक्षक को निर्देश दिये. जिला न्यायाधीश ने मंडल कारा अररिया स्थित लीगल एड क्लिनिक व महिला वार्ड में दो अलग-अलग आवश्यकता पेटी लगाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के सचिव अमरेंद्र प्रसाद को निर्देशित किया गया. जिसमें सजावार व विचाराधीन बंदी अपनी समस्याओं, सुझाव, आवश्यकता इत्यादि को लिखकर डाल सकते हैं. इस मौके पर जेल सुपरिटेंडेंट जवाहर लाल, जेलर मृत्युंजय कुमार, सहायक जेलर क्रमशः प्रेरणा पटेल, शत्रुघ्न मंडल, कुंदन कुमार सिंह सहित जेल विजिटिंग अधिवक्ता विनीत प्रकाश व ललन कुमार झा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें