मुजफ्फरपुर.अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल की जयंती पर बैरिया गोलंबर स्थित स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा के समक्ष जनसभा हुई. इसका आयोजन अमर शहीद बैकुंठ स्मृति समारोह समिति, जिला प्रशासन व सहारा इंडिया परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष डॉ रमेश केजरीवाल व समिति के मीडिया प्रभारी आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने की. जिला प्रशासन की ओर से सलामी दी गयी. आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण कार्यक्रम को संक्षिप्त रूप में संपन्न किया गया. इस अवसर पर डॉ देवेंद्र प्रसाद सिंह, सहारा इंडिया से विनायक प्रसाद व राजीव, सतीश, सुरेंद्र सिंह, प्रेरित, रोशन शुक्ला, चंदन राय, गोपाल भारती, शंभू भारती, शंभू चौधरी, निखिल शुक्ला, सपना राज, ममता रमन सहित अन्य मौजूद थे. सचिव अरुण शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है