11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव ड्यूटी से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, असम राइफल्स के 27 जवान घायल

असम राइफल्स की टीम समस्तीपुर से चुनाव कराकर अगले चरण का चुनाव कराने के लिए बस से सारण जा रही थी. बस में कुल 37 जवान शामिल थे. बस जैसे ही सबहां गांव से आगे बढ़ी, सामने से एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी

Muzaffarpur News: समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर से चुनाव कराकर लौट रही असम राइफल्स के जवानों से भरी बस में बुधवार को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी. घटना मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के एनएच – 28 स्थित सुजावलपुर चौक के समीप सवहां गांव की है. टक्कर इतनी जोरदार थी की बस में सवार असम राइफल्स के 27 जवान जख्मी हो गए.

जवानों के बीच में चीख- पुकार मच गयी. ग्रामीणों की मदद से घायल जवानों को बस से उतार कर सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से गंभीर रूप से घायल 12 जवान व चालक को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इनमें विपुल सेठिया, उत्तम शेट्टी, तोप्पन्न सेठिया, हेमंत सेठिया, संजय सिंह, नवीन बरूआ, शिशु दुलेहरा, आकाश शर्मा, रेवत गोवई, कामकामय गोवई, अनन खुलवाल , होखोजीत लहान और प्रकाश अलखीकड़ी शामिल है. इनमें से तीन जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.

घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित एसकेएमसीएच पहुंच कर घायल जवानों का हाल- चाल जाना. उन्होंने घायल जवानों के बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया है.

37 जवान थे सवार

असम राइफल्स के इंस्पेक्टर रिंकू प्रधान ने बताया कि उनकी टीम समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर से चुनाव काराकर बस में सवार होकर अगले फेज का चुनाव कराने के लिए सारण जा रहे थे. बस में कुल 37 जवान शामिल थे. जैसे ही बस सकरा थाना क्षेत्र के सबहां गांव से आगे बढ़ी कि मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही ट्रक ने बस में सामने से टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार चालक समेत 27 जवान घायल हो गए. एसकेएमसीएच में 12 जवान व बस चालक का इलाज चल रहा है. बाकी जवान जिनको कम चोटे आयी थी उनका सकरा रेफरल अस्पताल में इलाज करा कर थाने पर रखा गया है.

हादसे के बाद दर्द से कराह रहे थे जवान, ग्रामीणों ने की मदद

हादसे के बाद बस में जवानों के बीच में चीख- पुकार मची हुई थी. ग्रामीणों ने राहगीरों की मदद से बस में जख्मी पड़े जवानों को बाहर निकाला. फिर, दो- चार करके अलग- अलग वाहनों से सकरा रेफरल अस्पताल भेजा. इस बीच सकरा थाने की पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी. बाकी बचे घायल जवानों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा .

Also Read: शादी के दो दिन बाद भैंसुर ने ले ली नई नवेली दुल्हन की जान, हैंडपंप के हैंडल से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें