महुआडांड़. मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने बुधवार को प्रखंड के ओरसा पंचायत के विभिन्न गांव में चतरा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार फिर से बनी, तो आदिवासी व हरिजनों का आरक्षण खत्म कर हो जायेगा. भाजपा सरकार केवल बड़े-बड़े लोगों के लिए ही काम कर रही है. गरीबों के लिए केंद्र सरकार के पास कोई योजना नहीं है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इस्तेखार अहमद, एसटी सेल के जिला अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर, रामनरेश ठाकुर, नसीम अंसारी, उपप्रमुख अभय मिंज, युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमीर सुहैल, रोशनी कुजूर, सुषमा कुजूर, रानू खान, प्रमिला मिंज, नूरूल अंसारी, कोमल किंडो, किशोर तिर्की, मनदेव नगेसिया, रिंकू खान, भरत नगेसिया, सत्येंद्र प्रसाद व संदीप समेत मौजूद थे.
चेतर के कई गांव में भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क
चंदवा. बुधवार को चेतर पंचायत प्रभारी राजन भगत के नेतृत्व में भाजपाइयों ने पंचायत के विभिन्न गांव-टोलों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान श्री भगत ने मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनायी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक नया आयाम तय किया है. पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. मोदी सरकार ने पीएम आवास, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि, शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ दर्जनों विकास योजनाएं चलायी है. इसका लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक मिल रहा है. विपक्षी पार्टी संविधान व लोकतंत्र के खतरे का भय दिखाकर सत्ता में आना चाह रही है. इनका मंसूबा इस बार भी पुरा नहीं होगा. पीएम मोदी का आने वाला समय सशक्त भारत निर्माण के लिए समर्पित होगा. इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष संतन प्रसाद, शंभू प्रसाद, लक्ष्मण यादव, रिंगलू भुइयां, सुभाष लोहरा, राजेश गंझू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन मे जनसंपर्क अभियान चलाया
बरवाडीह. भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में बुधवार को मंडल बाजार, मंडल बस्ती व मोरवाई गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की गयी. जनसंपर्क अभियान में मंडल प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, कन्हाई प्रसाद, मनोज प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है