23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की तत्परता से बच गयी सैकड़ों गोवंश की जान

लापुंग पुलिस ने मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे छह पिकअप वैन पर लदे करीब 100 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से आजाद कराया. हालांकि वाहनों पर ठूंस कर लादे जाने के कारण दो गोवंश की मौत हो गयी थी.

लापुंग. लापुंग पुलिस ने मंगलवार की देर रात करीब 2:30 बजे छह पिकअप वैन पर लदे करीब 100 मवेशियों को पशु तस्करों के चंगुल से आजाद कराया. हालांकि वाहनों पर ठूंस कर लादे जाने के कारण दो गोवंश की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर लापुंग थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव समेत इटकी, बेड़ो और नरकोपी पुलिस ने अलग-अलग रास्ते पर वाहनों की चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान ही लापुंग स्थित ककरिया के पास छह पिकअप वैन की तलाशी ली गयी, जिनमें 100 से अधिक गोवंश ले जाये जा रहे थे. सभी गोवंश को थाना परिसर ले जाया गया, जहां उनके लिए चारे की व्यवस्था की गयी. पुलिस के अनुसार सभी पशुओं को ग्रामीणों के बीच वितरण कर दिया जायेगा. इस बीच पुलिस की कार्रवाई देख पांचों वाहनों पर सवार चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए वहां से फरार हो गये. पुलिस ने इस दौरान वाहन के चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया. पूछताछ में उसने बताया कि सभी पशुओं को छत्तीसगढ़ से रांची ले जाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें