24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : पीएमसीएच से चाेरी हुआ नवजात मैनपुरा से बरामद, महिला गिरफ्तार

पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के तिमारदार विश्राम गृह से मंगलवार की सुबह गायब हुए नवजात को पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजापुर पुल, मैनपुरा स्थित एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही उसे चुराने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संवाददाता, पटना: पीएमसीएच के प्रसूति विभाग के तिमारदार विश्राम गृह से मंगलवार की सुबह वैशाली के महुआ सिंहराय के दंपती शिवपूजन पासवान व सिंधू देवी के गायब हुए 11 दिनों के नवजात को पटना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर राजापुर पुल, मैनपुरा स्थित एक मकान से सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला बार-बार अपना बयान बदल रही है. हालांकि, उसने अपना पता बख्तियारपुर का बताया है. इस संबंध में सत्यापन किया जा रहा है. महिला राजापुर पुल मैनपुरा में सुधीर कुमार के मकान में किरायेदार के रूप में रह रही थी. नवजात के गायब होने के बाद पटना पुलिस की टीम ने पीएमसीएच से लेकर मैनपुरा तक सीसीटीवी कैमरे को खंगाल दिया. इसके साथ ही महिला का फोटो भी जगह-जगह पर दिखाया गया. इससे यह स्पष्ट हो गया कि महिला किस मकान में रहती है. इसके बाद पुलिस ने नवजात को सकुशल बरामद करने के साथ ही महिला को गिरफ्तार कर लिया. अगर पुलिस समय पर नहीं पहुंचती, तो महिला नवजात को लेकर वहां से निकल जाती. इधर, नवजात के बरामदगी की खबर सुन कर उसके परिजन काफी खुश हो गये और पटना पुलिस को धन्यवाद दिया है. नवजात की चोरी करने वाली महिला पीएमसीएच के मेन गेट से 8:39 बजे अशोक राजपथ पर निकलती हुई सीसीटीवी कैमरे में दिखी थी. उसने चेहरे पर मास्क लगा रखा था और गुलाबी रंग का सलवार शूट पहना था. पीरबहोर थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने नवजात की बरामदगी की पुष्टि की. इधर, वहां तैनात गार्ड से भी पूछताछ की जायेगी. प्रथमदृष्टया पुलिस यह मान कर चल रही है कि महिला नवजात को लेकर चली गयी और गार्ड उसे पकड़ नहीं पाया.

लोदीपुर के एक रेस्टोरेंट के पैकेट से भी पुलिस को अनुसंधान में मिली मदद

सूत्रों का कहना है कि नवजात के गायब होने के बाद पुलिस को प्रसूति विभाग के तिमारदार विश्राम गृह से महिला द्वारा छोड़े गये लोदीपुर के एक रेस्टोरेंट का कागज का बैग मिला था. उस रेस्टोरेंट से महिला ने खाना लिया था. साथ ही खाना खाने के बाद उस बैग में अपने कपड़े को रख दिया था. पुलिस उस रेस्टोरेंट में भी गयी, तो महिला का साफ चेहरा पुलिस को हाथ लग गया, क्योंकि उस समय वह मास्क में नहीं थी. इसके बाद पुलिस को शक हो गया कि वह लोदीपुर के एक-दो किमी के अंदर में ही रहती है. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पीछा करते हुए महिला तक पहुंच गयी.

तीन मई की रात 12:37 मिनट पर बच्चे ने लिया था जन्म

शिवपूजन पासवान की पत्नी सिंधु देवी गर्भ से थी. इस बीच तबीयत खराब होने पर तीन मई को पीएमसीएच में एडमिट कराया, जहां ऑपरेशन से रात 12:37 बजे बच्चे का जन्म हुआ. लेकिन उसके बाद से सिंधु की हालत काफी खराब हो गयी और उसे आइसीयू में एडमिट करा दिया गया. नवजात की देखभाल उसकी नानी व फुफेरी दादी मधुमाला कर रही थीं. मंगलवार की सुबह तिमारदार विश्राम गृह में फूफेरी दादी और नानी नवजात के साथ थीं. इसी दौरान महिला पहुंची और दोनों से दोस्ती बढ़ाने लगी. उसने खाना भी खाने को दिया, तो उन दोनों ने इन्कार कर दिया. इसके बाद फूफेरी दादी ने बच्चे को जमीन पर लिटा दिया और बच्चे से उल्टे दिशा में मुंह करके खाना खाने लगी. साथ ही नवजात की नानी कपड़ा धोने के लिए नल पर चली गयी. इसी बीच वह महिला नवजात को गोदी में लिए हुए वहां से निकल गयी. करीब :34 बजे वह नवजात को लेकर निकली और 8:39 बजे पीएमसीएच के मेन गेट से अशोक राजपथ पर निकल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें