नारायणपुर. प्रखंड के घाटी, बड़बहाल, मंडरो आदि गांव में एक माह तक चले वैशाखी कीर्तन का समापन बुधवार को हुआ. इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. वर्षों से चली आ परंपरा को लेकर लोगों में प्रभु की भक्ति देखने को मिलती है. हिंदी पंचांग में वैशाख माह की शुरुआत होते ही मासिक कीर्तन का शुभारंभ ठाकुरबाड़ी से होता है. पूरे गांव का भ्रमण करते हुए सभी मंदिरों में भजन कीर्तन संपन्न होता है. अंतिम दिन नगर भिक्षा की जाती है. इसके बाद रात्रि में प्रसाद बनता है एवं लोगों के बीच वितरण किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है