शिकारीपाड़ा. प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा के परिसर में पेंशनर समाज की बैठक प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. इसमें एक जून को होने वाली लोकसभा चुनाव व संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की गयी. संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड के सभी पेंशनरों को संगठन के सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सदस्यों को जागरूक करते हुए प्रखंड प्रखंड सचिव पोरेश चंद्र साहा बताया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के लिए हमारे क्षेत्र में एक जून मतदान होना है. उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से मतदान के दिन बूथ में जाकर मतदान करने व अपने परिवार तथा पास पड़ोस के मतदाताओं मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाये. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष व सचिव के अलावा बसंत साहा, जय नाथ रजक, हाकिम अंसारी, नागेंद्रनाथ सहाय, शंभूनाथ सिंह, प्रमिला मुर्मू, सुसन्ना हेंब्रम, दीप्तिरानी पाल, संझाली हांसदा, मानको मुर्मू, सुहागिनी हेंब्रम, शांतिलता हांसदा, सालोमी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है