प्रतिनिधि, सिंघिया : समस्तीपुर जिले के हरदिया गांव में ””नख केश”” का भोज नहीं देने पर एसिड अटैक करने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. पीड़ित पक्ष ने सिंघिया थाना में नामजद रिपोर्ट दर्ज करायी है. पुलिस ने रिपोर्ट की बात स्वीकार की है लेकिन तेजाब से किसी के घायल होने की पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं की थी. पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी हुई है. हरदिया गांव में रहने वाले रोहित साह द्वारा दर्ज करायी गई एफआईआर में गांव के ही लोगों पर हमले का आरोप लगाया है. रोहित साह का आरोप है कि गांव के मनीष साह, अमरजीत साह, जयमाला देवी, मोनी देवी एक साथ उसके घर के पास सड़क पर एकत्रित हो गये. सड़क से भद्दी भद्दी गाली देने लगे. रोहित ने आरोपियों को पिता का निधन होने के बाद ””नख केश ”” भोज नहीं दिया था. इसी बात की कुंठा में वह गोली दे रहे थे. पीड़ित का कहना है कि उसने आरोपियों को ””श्राद्ध भोज ”” खिलाने का वादा किया लेकिन हमलावर नहीं माने. मनीष साह, अमरजीत साह, जयमाला देवी, मोनी देवी ने रोहित और उसके परिवार के लोगों पर मिर्च का पाउडर छिड़क दिया. मारपीट करने लगे. एक आरोपी मनीष साह ने एक-एक कर सभी के शरीर पर बोतल से तेजाब फेंक दिया. इस घटना में रोहित साह, गोविंद साह, अमित साह, नागेश्वर साह, प्रियंका कुमारी, संगीता देवी,मीरा देवी आदि घायल हो गये हैं. —वर्जन— घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार ने थाने में आवेदन देखकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले की छानबीन की जा रही है. विशाल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है