23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: RCB, CSK और SRH कैसे पहुंच सकते हैं प्लेऑफ में, यहां समझें पूरा समीकरण

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की दो टीमें तय हो चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अब दो स्थानों के लिए कुछ टीमों में जंग जारी है. इनमें मुख्य टीमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. लीग के मुकाबले अब खत्म होने की ओर है. प्लऑफ के लिए दो टीमें तय हो चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली दो टीम बन चुकी है. अब दो और स्थानों के लिए जंग है. इस जंग में प्रमुख दावेदार, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास भी मौके हैं लेकिन उनका नेट रन रेट उनके लिए पॉजिटिव संकेत नहीं दे रहे हैं. केकेआर एकमात्र ऐसी टीम है जिसका शीर्ष 2 में स्थान पक्का है. दूसरी ओर सनराइजर्स भी क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है. बुधवार को एक शानदार मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इसका मतलब है कि सनराइजर्स के लिए अब भी उम्मीदें खत्म नहीं हुई हैं. यहां हम पूरा समीकरण आपको समझा रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद – 12 मैच, 14 अंक (नेट रन रेट +0.406) शेष मैच – 2 (बनाम गुजरात और पंजाब)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मौका सबसे बेहतरीन है. उसे अब भी लीग चरण में दो मुकाबले खेलने हैं. दोनों मैच में जीत उसके लिए प्लेऑफ की गारंटी है. इसके अलाव अगर वे अपना एक मुकाबला हार भी जाते हैं तो भी वह आगे बढ़ सकते हैं. यदि वे अपने दोनों गेम हार जाते हैं, तो यह सारा खेल नेट रन रेट पर चला जाएगा. उसके बाद देखना होगा कि उनका नेट रन रेट आरसीबी या सीएसके के लिहाज से कैसा रहता है. एक समीकरण और है. यदि सीएसके, आरसीबी को हरा देती है और सनराइजर्स अपने दोनों गेम हार जाती है, तो उन्हें अंतिम प्ले-ऑफ स्थान हासिल करने के लिए एलएसजी और डीसी से बेहतर रन-रेट बनाए रखनी होगी.

PBKS vs RR, IPL 2024: पंजाब ने राजस्थान को 5 विकेट से रौंदा, कप्तान सैम करन ने जड़ा पचासा

चेन्नई सुपर किंग्स – 13 मैच, 14 अंक (एनआरआर +0.528) शेष मैच – 1 (बनाम आरसीबी)

सीएसके के पास क्वालिफाई करने का शानदार मौका है क्योंकि उसके 13 मैचों में +0.528 के नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ 14 अंक हैं. अपने अंतिम लीग गेम में आरसीबी के खिलाफ जीत आईपीएल प्लेऑफ में उनकी जगह की गारंटी होगी. लेकिन अगर सीएसके आरसीबी से हार जाती है तो भी वह क्वालीफाई कर सकती है, बशर्ते उन्हें बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. हालांकि उन्हें उम्मीद होगी कि वे फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम को हरा दें. यदि एलएसजी अपना आखिरी गेम जीतता है (और 14 तक पहुंचता है), तो बेहतर एनआरआर के कारण सीएसके फिर भी क्वालीफाई करेगा. वे यह भी उम्मीद करेंगे कि सनराइजर्स अपना दोनो मुकाबला हार जाए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – 13 मैच, 12 अंक (एनआरआर +0.387), शेष मैच – 1 (बनाम सीएसके)

लगातार पांच मैचों में जीत के साथ आरसीबी ने मौजूदा आईपीएल 2024 में शानदार वापसी की है. उन्होंने अपने पहले सात मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की थी. लेकिन बाद में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और लगातार पांच मैच जीतकर अपने को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है. आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए 14 अंक तक पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को हराना होगा. फिर वे उम्मीद करेंगे कि उनका एनआरआर प्लेऑफ में चौथे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली अन्य टीमों से ऊपर हो. वे यह भी चाहेंगे कि सनराइजर्स अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें