22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपये के लेन-देन के विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, जख्मी

थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव में आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर एक युवक पर हरवे हथियार से लैस बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर दिये जाने की खबर सामने आयी है.

छौड़ाही. थाना क्षेत्र के नारायणपीपड़ गांव में आपसी लेनदेन के विवाद को लेकर एक युवक पर हरवे हथियार से लैस बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला कर घायल कर दिये जाने की खबर सामने आयी है. बदमाशों के हमले से घायल नारायणपीपड़ पंचायत के वार्ड नंबर 12 निवासी युवक राजेश साह को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छौड़ाही में भर्ती कराया गया. जानलेवा हमले घायल राजेश साह ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही रोशन साह समेत पांच बाइक सवार अज्ञात लोगों पर घटना को अंजाम देने का गंभीर आरोप लगाया है. थाना में दिये गये आवेदन में नारायणपीपड़ वार्ड नंबर 12 निवासी राजेश साह ने कहा है कि मंगलवार शाम गोतिया से जमीन एवं पैसा लेनदेन को लेकर हिसाब किताब हो रहा था. हिसाब किताब के बाद रात में ग्रामीण रोशन साह तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर आये और ज्यादा हिसाब किताब करने पर जान से मार देने की धमकी देकर चले गये.घायल का आरोप है कि बुधवार सुबह 11:00 बजे अपने मामु प्रमोद साह के मसुरज चिमनी पर मछली देकर वापस साइकिल से घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में भगवान लाल के पोखर के नजदीक हनुमान मंदिर के सामने पहले से घात लगाये रोशन साह एवं चार अज्ञात अपराधी जो मुंह पर गमछा बांधे था. हाथ में लोहे का खंती और हरवे हथियार से लैस होकर जबरन धक्का मार कर साइकिल से गिरा दिया,और फिर सभी जान मारने की नीयत से हमला कर लोहे की खंती,बेल्ट से मारते मारते अधमरा कर दिया. सभी मरा समझ कर मोटरसाइकिल से भाग गया.साथ ही अठन्नी भर का सोना का चेन गले से लूट लिया. घटना के बाद वह पूरे परिवार दहशत में है.पीड़ित ने अनहोनी घटना की आशंका भी जाहिर किया है. इस संबंध में छौड़ाही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित का आवेदन मिला है.घटना की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच पड़ताल के आधार पर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें