20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक को हाइवा ने रौंदा, मौत

दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे युवक को हाइवा ने रौंदा, मौत

चौसा . एसएससी जीडी परीक्षा पास कर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहे एक युवक को हाइवा ने रौंद दिया. उसकी मौत हो गयी. युवक की पहचान मोरसंडा पंचायत के श्रीपुर बासा निवासी भागीरथ सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद युवक के मोबाइल से ही राहगीर ने फोन कर उनके घर सूचना दी. सूचना मिलते ही घर कोहराम मच गया. विकास की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने फुलौत डाकबंगला चौराहा, फुलौत -उदाकिशुनगंज, फुलौत-चौसा, फुलौत-बजरहा रोड को जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मुआवजे की मांग के साथ-साथ सड़कों पर वाहनों के तेज गति पर ब्रेक लगवाने की मांग कर रहे थे. लोगों के प्रदर्शन व जाम से राहगीरों को हो रही परेशानी की सूचना पर सीओ शशिकांत यादव, चौसा थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास मौके पर पहुंचे. समझा-बुझाकर जाम हटवाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.चार बजे सुबह निकल जाता था दौड़नेपरिजनों ने बताया कि 20 दिन पूर्व ही विकास एसएससी जीडी की परीक्षा उत्तीर्ण हुआ था. उसे 140वां रैंक आया था. प्रैक्टिस के लिए प्रतिदिन गांव से एनएच 106 के किनारे दौड़ता था. रोज की तरह बुधवार को भी अहले सुबह चार बजे दौड़ने के लिए निकला. बहुत देर तक घर नहीं लौटा. इसी बीच विकास के मोबाइल से किसी राहगीर ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि वह जमीन पर मृत पड़ा हुआ है. आनन-फानन में गांव के कुछ लोगों के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को घर लाया. परिजनों ने बताया कि विकास पढ़ने में तेज था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें