24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन की महीने में दो बार होगी जांच

जांच के लिए अलग-अलग प्रखंडों में टीम गठित

कटिहार. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने मनरेगा योजनाओं की क्रियान्वयन में गुणात्मक सुधारने के उद्देश्य से जांच टीम गठित की है. जांच टीम की ओर से बुधवार को सभी प्रखंडों में मनरेगा योजनाओं की क्रियान्वयन की जांच की गयी है. जांच टीम की ओर से जांच के लिए चयनित पंचायत में मनरेगा अन्तर्गत वाटर हार्वेस्टिंग, वाटर कंजर्वेशन फ्लड कंट्रोल, माइक्रो इरिगेशन एवं अन्य संचालित, क्रियान्वित योजनाओं की जांच की जायेगी. सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा जांच के लिए चयनित पंचायत की योजनाओं की सूची वरीय व नोडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए संबंधित पंचायत के मनरेगा कर्मियों को योजना स्थल पर सभी अभिलेख व कागजात के साथ उपस्थित रहने को लेकर अपने स्तर से निर्देशित करेंगे. जांचोपरान्त जांच दल द्वारा संलग्न विहित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन उप विकास आयुक्त को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि समेकित जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित किया जा सकें.

इन अधिकारियों को मिली है जांच की जिम्मेदारी

डीडीसी की ओर से जारी आदेश के अनुसार मनिहारी के भूमि सुधार उप समाहर्त्ता अशोक कुमार को अमदाबाद प्रखंड की जिम्मेदारी दी गयी है. जबकि जिला पंचायत राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार को आजमनगर, बारसोई के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मनीष कुमार झा को बलरामपुर, भूमि उप समाहर्ता कटिहार अनुराधा कुमारी किशोर को बरारी, बारसोई के अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम को बारसोई, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार को डंडखोरा, वरीय उप समाहर्त्ता रवि प्रकाश को फलका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक सदफ आलम को हसनगंज, बारसोई के भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी को कदवा, अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार के आलोक चन्द्र चौधरी को कटिहार, कटिहार के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमारी पूर्णिमा को कोढ़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल को कुरसेला, मनिहारी के एसडीओ कुमार सिद्धार्थ को मनिहारी, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन को मनसाही, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार को प्राणपुर व जिला योजना पदाधिकारी निशांत कुमार पटेल को समेली प्रखंड की जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें