22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बज्रगृह में पोल्ड इवीएम व वीवी पैट जमा करने को रूट का निर्धारण

आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के बाद पोल्ड इवीएम व वीवी पैट जमा करने के लिए रूट का निर्धारण गया है.

मधुबनी. आगामी 20 मई को मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के बाद पोल्ड इवीएम व वीवी पैट जमा करने के लिए रूट का निर्धारण गया है. डीएम व एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आगामी 20 मई को मतदान सुबह 7 से 6 बजे शाम तक निर्धारित की गई है. मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों पर कंट्रोल यूनिट एवं बैलेट यूनिट के साथ वीवी पैट से मतदान कराया जाएगा. मतदान के बाद सेक्टर दंडाधिकारी, मतदान कर्मी द्वारा पोल्ड इवीएम एवं वीवी पैट संग्रहण केंद्र आरके कॉलेज स्थित बज्रगृह में जमा की जानी है. मतदान दल के वाहनों के अतिरिक्त सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी की भी गाड़ी ईवीएम संग्रहण केंद्र तक जाएगी. संयुक्त आदेश में कहा गया है कि मधुबनी शहर एवं इसके आसपास के इलाके में यातायात को सुचारू रूप से संचालन के लिए आगामी 20 मई को 3 बजे अपरान्ह से पोल्ड इवीएम बज्रगृह में जाने तक वाहनों के मार्ग का निर्धारण किया गया है. जयनगर से होकर आने वाले मतदान दल की सभी गाड़ी सीधे आरके कॉलेज स्थिति संग्रहण केंद्र गेट नंबर 2 मीना बाजार से होकर जाएगी एवं परिसर में प्रवेश करेगी. लहेरियागंज की ओर से आने वाले वाहन सीधे चभच्चा चौक से मुड़कर संतुनगर चौक से बांये संग्रहण केंद्र के अंदर प्रवेश करेगी. रामपट्टी की तरफ से आने वाले वाहन बाबू साहब चौक होते हुए शंकर चौक से मुड़कर संतु नगर चौक से बांये सीधे संग्रहण केंद्र गेट नंबर 2 मीना बाजार से अंदर प्रवेश करेगी. संग्रहण केंद्र गेट नंबर 2 से सभी वाहन प्रवेश के बाद निर्धारित काउंटर पर सभी सामग्रियों को जमा करने के बाद मुख्य प्रवेश द्वार होकर गेट संख्या एक से निकाल अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी.

यातायात व्यवस्था का नजरी नक्शा

पोल्ड इवीएम को बज्रगृह में रखने के लिए निर्धारित मार्ग तालिका के अनुसार 20 मई को निर्धारित अवधि में वाहनों का परिचालन वन वे करने के लिए थानाध्यक्ष नगर थाना एवं थानाध्यक्ष रहिका थाना को निर्देश देंगे. इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय में प्रवेश करने के लिए 21 चिन्हित स्थलों पर यातायात व्यवस्था का संचालन करने के लिए ड्रॉप गेट बनाया गया है. ड्रॉप गेट पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है .

इन स्थानों पर बनाया गया ड्रॉपगेट

शहर में प्रवेश करने के लिए रांटी चौक पर ड्रॉप गेट, गौशाला चौक, बाबू साहब चौक, संतु नगर, आरके कॉलेज मुख्य द्वार, आरके कॉलेज पिछला द्वारा मीना बाजार, आरके कॉलेज अंदर प्रशासनिक भवन के पास, आरके कॉलेज फील्ड मोड़ के पास, आरके कॉलेज मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक, आरके कॉलेज के पूर्व दुर्गा मंदिर के पास, रहिका चौक, विद्यापति चौक, पोखरौनी, शंकर चौक, किशोरी लाल चौक, रेलवे स्टेशन चौक, प्राइवेट बस स्टैंड, गंगासागर चौक, जलधारी चौक, थाना चौक पर ड्राप गेट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें