30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव संपन्न कराने को पहुंचीं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 6 कंपनी

आगामी 20 मई को होनेवाले मधुबनी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिये मंगलवार की रात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 6 कंपनी बेनीपट्टी पहुंच गई.

बेनीपट्टी . आगामी 20 मई को होनेवाले मधुबनी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वच्छ व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिये मंगलवार की रात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 6 कंपनी बेनीपट्टी पहुंच गई. उनके ठहराव के लिये चिन्हित किये गये 6 स्थलों पर रखा गया है. एसडीपीओ दिवेश ने बताया कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 1 कंपनी में लगभग 90 से 105 की संख्या में जवान शामिल हैं. इस प्रकार 6 कंपनियों में तकरीबन 600 की संख्या में पहुंचे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के जवान चुनाव को संपन्न कराने में सुरक्षा व्यवस्था संभालने में सहभागिता देंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यालय के श्री लीलाधर प्लस टू उच्च विद्यालय, सीता मुरलीधर प्लस टू उच्च विद्यालय बसैठ, प्लस टू उच्च विद्यालय शाहपुर, मध्य विद्यालय तिसियाही, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अरेर व उच्च विद्यालय लोहा में कुल 6 कंपनी सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व बीएसएपी के पारा मिलिट्री फोर्स को ठहराया गया है. उच्च विद्यालय बेनीपट्टी व बसैठ में सीआरपीएफ, उच्च विद्यालय शाहपुर और मध्य विद्यालय तिसियाही में सीआईएसएफ, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अरेर उत्तरी व उच्च विद्यालय लोहा में एक-एक कंपनी बीएसएपी के जवान को ठहराया गया है. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के उच्चाधिकारी ने स्थानीय पुलिस के साथ बेनीपट्टी क्षेत्र के विभिन्न पारा मिलिट्री फोर्स कैंप का निरीक्षण भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें