15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड- चुनाव ड्यूटी में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर होगी एफआइआर : डीएम

FIR to be filed against personnel absent from poll duty: DM

माधव 58

मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने चुनाव कार्य की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए चुनाव कार्य से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का सख्त आदेश दिया है. कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी को इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों की राशि का भुगतान दो-तीन दिनों के भीतर उनके खाते में कर दिए जाएंगे.

पांचवां चरण का चुनाव निकट, स्वीप गतिविधि करें तेज

लो वोटर टर्नआउट वाले जगहों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है. इसके लिए सभी बीडीओ को पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने व कार्यक्रम करने का निर्देश दिया है. विशेष कर हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत हर घर के दरवाजे पर भ्रमण कर परिवार के लोगों को मतदान की तिथि व मतदान के समय अवधि से अवगत कराने का निर्देश दिया है.

पांचवें चरण का चुनाव अब निकट आ जाने के कारण स्वीप गतिविधियों को रणनीतिक रूप से तेज करने का निर्देश दिया गया है, ताकि वोटिंग की प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा,उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, सभी बीडीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

अलर्ट मोड में रखें अस्पताल

सिविल सर्जन को मतदान के दिन सदर अस्पताल, सभी पीएचसी, सभी सीएचसी को खोले रखने व डॉक्टर, नर्स, एंबुलेंस को तैनात रखने का निर्देश दिया है. साथ ही डिस्पैच सेंटर पर भी पर्याप्त संख्या में डॉक्टर नर्स दवा आदि की उपलब्धता रखने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें