मधुबनी. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आगामी 20 मई को होने वाले मतदान को लेकर बिजली विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग ने 1048 बूथों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है. चुनाव के दिन बूथों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए डिवीजन कार्यालय सहित सभी पीएसएस में कंट्रोल रूम बनाया गया है. ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत होने पर तत्काल उसे दुरुस्त किया जा सके. विभाग द्वारा 20 मई को सभी बूथों पर मिस्त्री भी लगाया गया है. बूथों पर मिस्त्री को घूमने के लिए विभाग द्वारा पास निर्गत किया जाएगा. ताकि चुनाव के दौरान बूथों पर काम करने के लिए मिस्त्री को जाने-आने परेशानी न हो. उन्होंने कहा है कि एक मिस्त्री को 40 से 50 बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी. पांच मिस्त्री की टीम के साथ एक अभियंता को भी लगाया गया है. चुनाव के दौरान अगर कहीं तार टूटने या ट्रांसफाॅर्मर में खराबी की शिकायत मिली तो वहां तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए चलंत ट्रांसफाॅर्मर की भी व्यवस्था की गयी है. चुनाव को लेकर सभी मिस्त्री व अभियंताओं की छुट्टी भी रद्द कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है