13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद पुलिस टीम पर हमला, होमगार्ड जवान घायल

पिपराकोठी के बलथरवा गांव में उत्पाद पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला बोल दिया. घटना में एक होमगार्ड जवान मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया.

मोतिहारी. पिपराकोठी के बलथरवा गांव में उत्पाद पुलिस टीम पर शराब कारोबारियों ने हमला बोल दिया. घटना में एक होमगार्ड जवान मनीष कुमार बुरी तरह घायल हो गया. शहर के मणी हॉस्पिटल मोतिहारी में घायल जवान का उपचार चल रहा है. सदर उत्पाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिपक कुमार ने बताया कि सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी के नेतृत्व में उत्पाद टीम मंगलवार की देर शाम बलथरवा गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस टीम ने बलथरवा गांव निवासी कारोबारी भिगुन प्रसाद को शराब के एक टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के क्रम में एक झोपड़ी से नेपाली कस्तुरी ब्रांड का 72 पीस और ऑफिसर च्वाइस ब्रांड का 16 टेट्रा पैक की जब्ती हुयी. इस कार्रवाई के क्रम में गोलबंद कारोबारियों ने गिरफ्तार भिगुन को छुड़ाने की नियत से उत्पाद टीम पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया. इस घटना में उत्पाद टीम की एक स्कॉपियो क्षतिग्रस्त हो गयी. स्थिति को भाप कम संख्या बल के कारण उत्पाद टीम को जान बचा उलटे पांव भागना पड़ा. हालांकि कारोबारी गिरफ्तार भिगुन को छुड़ाने में असफल रहे. लेकिन घटना में उत्पाद पुलिस टीम के होमगार्ड जवान मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया. वही कई अन्य जवान को भी हल्की चोट लगी है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी के अलावे एएसआई पंकज कुमार, उत्पाद पुलिस के महिला जवान वंदना कुमारी, ज्योति कुमारी के अलावे होमगार्ड के मनीष सहित दो जवान शामिल थे. उत्पाद पुलिस टीम पर हमला मामले में पिपराकोठी थाना में बलथरवा गांव के राजेश पासवान व विकेश पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोनों सहोदर भाई है. पुलिस रिकॉड के मुताबिक राजेश व विकेश पर शराब मामले में पूर्व से भी कई मामले दर्ज है. कहा कि मामले में सब इंस्पेक्टर नीतू कुमारी के द्वारा छापेमारी टीम पर हमला कर गिरफ्तार कारोबारी को छूड़ाने व जवान का राइफल छिनने का प्रयास करने सहित कई संगीन आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. फिलहाल दोनों कारोबारी राजेश व विकेश फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें