तुरकौलिया. दुकान का उधार पैसा मांगने को लेकर अमवा गावं में दो गुटों में मारपीट हुई. जिसमें चार लोगों को चोटें आई है, जिनका इलाज चल रहा है. दोनों गुटों के आवेदन पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया. मारपीट के दौरान फायरिंग करने की भी बात सामने आई थी. लेकिन पुलिस का कहना है कि फायरिंग नहीं हुआ है. एक गुट के अमवा निवासी आलोक सिंह ने तो दूसरे गुट के कुशहर निवासी विवेक मिश्रा के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पैसा को लेकर 12 मई को दोनों गुटों में कहा सुनी हुई थी. इसी को लेकर फिर बुधवार की दोपहर में दोनों गुटों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों को आंशिक रूप से चोटें भी आई हैं. जानकारी के अनुसार कुशहर गावं के निखिल मिश्रा और विवेक मिश्रा का दुकान कोटवा में है. दुकान से उधार समान चार वर्ष पहले संतोष सिंह ले गया था. मांगने पर वह टाल मटोल करता था. कई बार दोनो के बीच कहा सुनी भी हुई थी. इसी को लेकर मारपीट हुई है.थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से केस दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है