साहेबगंज. बंगरा निजामत में सोमवार को परमेश्वर मुखिया के पुत्र कंचन कुमार (18) की मौत मामले में पिता ने पुत्र की हत्या किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसी गांव के सुरेश मुखिया, उपेंद्र मुखिया, सूरज मुखिया, मुकेश मुखिया व अरुण मुखिया को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि आरोपितों ने घर के पास स्थित गाछी में उसकी पिटाई की. हल्ला सुनकर वे ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे. आरोपितों को समझाकर मामला शांत करा दिया. इसके एक घंटा बाद सभी आरोपित उनके घर पहुंचे. एक साजिश के तहत उनके पुत्र को दियारा में ले गये. वहां लाठी, डंडा व रॉड से पिटाई करने के साथ ही गला दबाकर हत्या कर दी. ग्रामीणों की सूचना पर वे वहां पहुंचे तो देखा कि उनका पुत्र मृत पड़ा है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि आवेदन समेत अन्य बिन्दुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है