पुरुलिया.
बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र के अधीन सांतुड़ी प्रखंड के हांसडीमा मैदान पर भाजपा उम्मीदवार डॉ सुभाष सरकार के समर्थन में चुनावी सभा की. सभा के मंच पर पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजूद थे. चुनावी सभा के मंच से जेपी नड्डा ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और उसकी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला. कहा कि ममता के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों का समझौता है. ये लोग उनके वोटबैंक हैं. दहशतगर्दों व घुसपैठियों के प्रति ममता की नरमी बंगाल की जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी, नड्डा ने आरोप लगाया कि ममता के राज में बंगाल में आतंकियों को पनाह मिल रही है. एनआइएन ने राज्य के कई हिस्सों से दहशतगर्दों को दबोचा है. नड्डा ने दावा किया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकियों के छक्के छुड़ा दिये हैं. कश्मीर से धारा 370 को हटा कर मोदी जी ने एक कारनामा कर दिखाया है. भाजपा भारत को मजबूत करना चाहती है. विपक्ष के इंडी गठबंधन पर भी नड्डा जम कर बरसे. कहा कि इंडी गठबंधन में शामिल ममता व अन्य नेता देश में मजबूर सरकार बनाना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होनेवाला नहीं है. देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का मन बना रखा है. बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से लेकर राशन व खाद्य घोटालों से यहां की सरकार ने इस सूबे का बेड़ा गर्क कर दिया है. तृणमूल के मंत्रियों, नेताओं व उनके करीबियों के घरों से नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं. फिर भी इनकी हेकड़ी बनी हुई है. राज्य के शिक्षा मंत्री रहे पार्थ चटर्जी व खाद्य मंत्री रहे ज्योतिप्रिय मल्लिक गिरफ्तार हो गये हैं. इनके कितने ही अन्य करीबी भी जेल की हवा खा रहे हैं, उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में सत्ताधारी पार्टी के नेताओं व गुंडो़ं ने क्या-क्या गुल खिलाये हैं, वो सब जान गये हैं. इसके उलट केंद्र में नरेंद्र मोदी के एक दशक के शासनकाल में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है. केंद्र की भाजपा सरकार मजबूत है और देश की जनता को मजबूत सरकार व मजबूर सरकार में फर्क समझना होगा. पहले घरों में बिजली नहीं थी और मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत सरकार ने आज 18000 गांवों में बिजली और ढाई करोड़ लोगों के घरों में बिजली पहुंचायी है. आज सबके घरों में बिजली है. इसलिए भाजपा के प्रत्याशी डॉ सुभाष सरकार और पुरुलिया संसदीय सीट से प्रत्याशी ज्योतिर्मय सिंह महतो पर जनता को फिर विश्वास जताना चाहिए. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि पीएम सूर्य हर घर बिजली मुफ्त योजना के तहत सब घरों में सौर ऊर्जा के तहत बिजली दी जायेगी. इससे बिजली खर्च बचेगा. साथ ही आपकी आय भी बढ़ेगी. एक दशक पहले गांव में पानी नहीं था. आज 11 करोड़ घरों में ‘हर घर नल हर घर जल’ के तहत पानी पहुंचा है. देश के 80 करोड़ लोगों को पांच किलो चावल, पांच किलो गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त मिल रहे हैं. इसके चलते आज 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गये हैं और यह सारा कार्य मोदी सरकार के नेतृत्व में हुआ है. यदि अगले पांच साल फिर भाजपा की सरकार केंद्र में रही, तो दाल व तेल में भारत आत्मनिर्भर हो जायेगा. देश के असंख्य किसानों को उनके खाते में 2000 रुपये करके साल में तीन बार सीधे भेजे जा रहे हैं. दुखद है कि केंद्र की इस योजना का लाभ बंगाल के किसानों को यहां की सरकार नहीं लेने दे रही है. गंभीर रोग से लड़ने के लिए आज 50 करोड़ लोगों को 500000 का हेल्थ कार्ड दिया गया है. पर ममता दीदी ने बंगाल में आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य बीमा योजना से यहां के लोगों को वंचित कर रखा है. आज बांकुड़ा स्टेशन का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत के कायाकल्प किया जा रहा है. बांकुड़ा के बरजोड़ा में 32 करोड़ की लागत से प्लास्टिक पार्क बनाया जा रहा है. बंगाल में घुसपैठ की समस्या बड़ी है. उससे बंगाल को उबारने के लिए यहां की सत्ता से तृणमूल को हटाना जरूरी है. चुनावी सभा के मंच पर नड्डा के साथ भाजपा के कई विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि और जिला स्तर के नेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है